सड़क के निर्माण कार्य की सुध नहीं ले रही सरकार व पी डब्लू डी विभाग लोगों ने खुद कर डाली मरम्मत
सुनील त्रिपाठी/प्रकाश शर्मा
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)-:बल्ह विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत द्रव्यास के ग्राम छज्जवाण खाबु के लोगों में अपनी सड़क मरम्मत का कार्य किया। जिसमें ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह सड़क 1998 की बनी हुई है। जिसको हाल ही में नाबार्ड सड़क योजना के तहत कार्य करने की स्वीकृत मिली है। इस सड़क कार्य के निर्माण का कार्य आधा अधूरा ठेकेदार के द्वारा किया गया है। हाल ही में जब पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसका कार्य जल्द पूरा कर दिया जाएगा। लेकिन पीडब्ल्यूडी को बार-बार बोलने के बावजूद भी ठेकेदार इस कार्य को पूरा नहीं कर रहा है। लोगों को समस्या आ रही है कि अगर उनके घर में कोई आदमी बीमार पड़ जाता है तो उसको उठा कर मेन रोड तक पालकी में या पीठ पर उठाकर ले जाना पड़ रहा है। दुख की बात यह है कि पहले बीजेपी की सरकार रही उसके बाद अब कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद दोनों सरकारों ने इस रोड को के कार्य को पूरा करने के लिए गैर जिम्मेदार रवैया अपना रखा है। जबकि पहले लोगों को गैस भरवाने के लिए में रोड तक सिलेंडर उठा कर ले जाना पड़ता था अब तो सिलेंडर भी घर के पास आ रहा था लेकिन सड़क का मरम्मत कार्य न होने के कारण लोगों को गैस भरवाने के लिए फिर से मेन रोड या रिवालसर की ओर जाना पड़ रहा है। सरकार प डी के इस रवैया को देखकर लोगों में सरकार के खिलाफ रस फैलता जा रहा है कि इस सड़क का कार्य ठेकेदार के द्वारा आधा अधूरा क्यों छोड़ दिया गया है। शुरू पॉइंट से इस सड़क का कार्य क्यों नहीं किया जा रहा है क्यों ठेकेदार कभी आगे जा रहा है कभी पीछे जा रहा है या कौन सा तरीका है कि सड़क का कार्य एक जगह से पूर्ण क्यू नहीं कर रहा है। उसके बाद ही आगे का कार्य होनी चाहिए है। लोगों का कहना है कि अगर सरकार व पीडब्ल्यूडी विभाग का ऐसा ही रवैया रहा तो आने वाले समय में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। जहां पर लोगों ने जमीन गिफ्ट कर दी है उस जगह पर तो कार्य पूर्ण रूप से होना चाहिए था लेकिन वहां पर कोई भी कार्य ठेकेदार के द्वारा पूर्ण रूप से नहीं किया गया है। शिमला विधानसभा में के विधायक इन्द्र सिंह गांधी इस सड़क निर्माण कार्य के लिए इस मुद्दे को पी डब्लू डी मिनिस्टर के समक्ष उठा सकते थे। लेकिन बोल के विधायक को तो रिवालसर में प्रेस कांफ्रेंस करने से फुर्सत मिले तो वह इस मुद्दे को उठा सकते हैं। वोट लेने के समय वह तो गांव के हर घर में पहुंच जाते हैं लेकिन सड़क के मरम्मत कार्य के लिए विधानसभा में आवाज़ नहीं उठा सकते है। यह एक सार्वजनिक समस्या है। लोगों का कहना है कि अगर इस सड़क निर्माण कार्य में ऐसी ही अड़चन पैदा करेंगे तो पी डब्लू डी व ठेकेदार के खिलाफ जल्द ही लोग सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगे लोग, जहां से इस सड़क का कार्य आरंभ किया गया था उसे जगह पर ठेकेदार के द्वारा बोर्ड लगा दिए गए हैं जिसमें लिखा गया है कि यह काम पूरा कर लिया गया है। बिना लोक निर्माण विभाग की मिली भगत के कारण यह कार्य कैसे संपूर्ण हुआ है। इस सड़क मुरमत कार्य में हेमराज शर्मा, गुलशन शर्मा, मनसा राम, ग्रुदेव शर्मा, नंदलाल, रोहित शर्मा, पुर्ण शर्मा, राकेश शर्मा, बीटू राणा, अमित ठाकुर, नीरज कुमार , प्रकाश शर्मा इत्यादि लोगों ने भाग लिया।
Comments