रायसन में क्षति ग्रस्त सड़क का किया दौरा
सुनील त्रिपाठी प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस
कुल्लू , हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)मनाली नेशनल हाइवे 03क्षतिग्रस्त सड़को का निरिक्षण करने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह ठाकुर
रायसन कुल्लू (ओम बौद्ध) पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर ने आज एनएचएआई के उच्च अधिकारियों के साथ सरकार को कोसते हुए कहा कि व्यास नदी में जिस तरह गलत तरीके से ड्रेसिंग का कार्य हुआ है इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है । उन्होंने एनएचएआई के द्वारा सही आरसीसी व क्रैट वाल न लगने का भी जिक्र किया । उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को तुरंत सड़क बहाल करने को कहा ताकी सड़क पर वाहनों की आवाजाही हो सके। एनएचएआई के क्षेत्रीय आधिकारी अब्दुल बसीद व परियोजना निदेशक बरूण चारी ने जानकारी दी कि ब्यास नदी का जल स्तर कम होते ही कुल्लू मनाली के बीच सड़क बहाल कर दी जाएगी। अब्दुल बसीत ने कहा कि फिलहाल कुल्लू मनाली के बीच फोरलेन नहीं बनाया जाएगा। राइट बैंक से डबल लेन और लेफ्ट बैंक से डबल लेन रहेगा। जिस की डीपीआर विभाग ने केंद्र सरकार को भेज दी है।