जीतू पटवारी के प्रतिनिधि ने की अंधाधुंध फायरिंग,:भाजपा का सवाल- क्या अपने खास समर्थक को कांग्रेस से निकालेंगे पटवारी?
इंदौर, इंदौर की पॉश कॉलोनी में शुक्रवार देर रात जीतू पटवारी समर्थक कांग्रेस नेता ने खुलेआम फायरिंग कर दी। फायर की शुरुआत उसने पहले घर के पीछे से ही की और कई फायर किए। कॉलोनी की सिक्योरिटी एजेंसी ने कांग्रेस नेता प्रमोद रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा हमलावर हो गई है। वहीं दूसरी तरफ जीतू पटवारी ने आराेपी काे पहचानने से इंकार कर दिया है।
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के सिल्वर स्क्रीन में एक कारोबारी ने राइफल से हवाई फायर कर दिया। एक के बाद एक 4 फायर किए। घटना शुक्रवार रात 11.30 से 12 बजे के बीच की है। जैसे ही रहवासियों ने गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी, दहशत में आ गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा रहा है कि किस तरह शख्स रौब दिखाते हुए कॉलोनी में हवाई फायरिंग कर रहा है। उसके साथ दो अन्य युवक भी खड़े हुए हैं। प्रमोद रघुवंशी नाम के व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। सिक्योरिटी एजेंसी के गणेश सिंह, संतोष ठाकुर और गार्ड कमलसिंह परिहार ने बताया कि आरोपी प्रॉपर्टी कारोबारी भी है। तीन महीने पूर्व भी उन्होंने रात में हंगामा कर दिया था और एक युवक को बेटे के साथ मिलकर पीटा था। तब भी वीडियो वायरल हुए थे लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी। केस दर्ज कराने वाले गार्ड कमलसिंह परिहार ने बताया रात में मेरी ड्यूटी थी। अचानक फायर की आवाज आने लगी। देखा तो प्रमोद रघुवंशी अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवा की ओर एक के बाद एक फायर कर रहे हैं। इससे पूरी कॉलोनी दहशत में आ गई। जैसे-तैसे सबको समझाया और रात में ही रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी से बंदूक जब्त की है।
भाजपा हुई आक्रामक
वहीं मामला सामने आने के बाद भाजपा आक्रामक हाे गई है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जीतू पटवारी जी, आप इंदौर की सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में गोली चलाने वाले व्यक्ति को पहचानने से इंकार करो, इसके पहले ये रहे प्रमाण। ये शख्स आपका प्रतिनिधि है। आपका करीबी है। यह है उसके प्रमाण। बस अब इंतजार है आपके मौन टूटने का। कब आप इस घटना के विरोध में बोलेंगे? इनको कब अपने प्रतिनिधि पद से हटाएंगे? कब इन्हें कांग्रेस से बाहर करेंगे? कानून व्यवस्था पर कब सवाल उठाएंगे?
जीतू ने पहचानने से किया इंकार
इधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आराेपी काे पहचानने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि मुझे घटना की कोई जानकारी नहीं है। वैसे भी मैं किसी प्रमोद को नहीं जानता हूं। पूरे प्रदेश में घूमता हूं, कोई कहीं भी मिले और कुछ कर देगा तो क्या जीतू पटवारी जिम्मेदार माना जाएगा।