हेलो, मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया बोल रहा हूं', दिल्ली में BSNL की 5G नेटवर्क सर्विस की टेस्टिंग

 


प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 5जी लाने के बाद से ही BSNL 5G का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। वहीं, अब ऐसा लग रहा है कि यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद BSNL 5G की टेस्टिंग कर ली है और इसमें कंपनी कामयाब हो गई है। आपको बता दें कि सिंधिया खुद टेस्टिंग करने के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) पहुंचे थे। नई दिल्ली स्थित कैंपस में BSNL 5G की टेस्टिंग की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने BSNL की 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर खुद वीडियो कॉल की थी। यहां पर उन्होंने 5जी नेटवर्क की क्षमता को टेस्ट किया है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट कर BSNL 5G कॉल टेस्टिंग की एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वह BSNL 5G नेटवर्क पर किसी से फोन पर वीडियो कॉल करते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस टेस्ट के बाद ये साफ हो गया कि अब दिन दूर नहीं जब BSNL 5G नेटवर्क लोगों के पास होगा।

जियो-एयरटेल को हो सकती है परेशानी

बीते दिनों सोशल मीडिया पर बीएसएनल के सपोर्ट में ट्रेंड भी चला था। लोगों ने अपने Jio, Airtel और Vi नंबर को BSNL में पोर्ट करने की बात कही थी। इसके साथ ही ‘Boycott Jio’ और ‘All EYES ON BSNL’ जैसे हैशटैग भी एक्स (ट्वीटर) पर ट्रेंडिंग थे। इसलिए अगर BSNL 5G लाइव हो जाता है तो प्राइवेट कंपनियों के लिए ये थोडी चिंता का विषय भी बन सकता है। साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सेंटर पर पहुंचकर टेक एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिकों से इस पर बात की और कहा कि हमें फास्ट 5जी इंटरनेट प्रोवाइड करवाने पर काम करना चाहिए।

BSNL 6G पर भी हो रहा है काम

आपको याद दिला दें कि इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ये साफ कर चुके हैं कि बहुत जल्द 6G टेक्नोलॉजी पर भी काम शुरू किया जाने वाला है और इसे विकसित करने की तरफ कदम बढ़ा भी दिए गए हैं। वहीं, सिंधिया ने कहा था कि भारत टेक्नोलॉजी के मामले में कहीं पर भी पीछे नहीं रहने वाला है। 6G को भी दुनियाभर में विकसित किया जा रहा है और भारत भी इस पर लगातार काम कर रहा है। यानी बहुत जल्द लोगों को 6G नेटवर्क भी मिल सकता है।

TATA को मिला BSNL का साथ

बीएसएनएल के साथ 15,000 करोड़ रुपये का सौदा करने वाला टीसीएस भारत में डेटा सेंटर का निर्माण कर रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार टाटा इंडिया में चार रीजन में अपने डेटा सेंटर निर्माण करेगी जो देश के 4जी इंफ्रॉस्ट्राक्चर को मजबूत करेंगे। इसके साथ ही TATA की इकाई TCS 1000 गांवों में BSNL 4G सर्विस शुरू करने में मदद करेगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस प्रदान करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल