चप्पल लेकर अफसर को मारने दौड़ी महिला पार्षद, इस बात से थी नाराज, इतने लोगों पर मामला दर्ज
अमरवाड़ा नगर पालिका में लाड़ली बहना सम्मेलन और पट्टा वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में दो महिला पार्षदों को नहीं बुलाने पर उन्होंने जमकर हंगामा किया।
छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा नगर पालिका के द्वारा आयोजित किए गए पट्टा वितरण कार्यक्रम में दो महिला पार्षदों के न बुलाए जाने पर जमकर हंगामा हो गया। इस दौरान महिला पार्षद और उनके पति समेत अन्य अन्य समर्थको ने सीएमओ के साथ मारपीट कर दी और जाति सूचक शब्दों से अपमानित भी किया। शिकायत के बाद अमरवाड़ा पुलिस ने नौ लोगों पर केस दर्ज किया है
दरअसल, शनिवार को अमरवाड़ा नगर पालिका में लाड़ली बहना सम्मेलन और पट्टा वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। पार्षद संतोषी वंशकार और दीपा सूर्यवंशी को कार्यक्रम का आमंत्रण नहीं दिया गया। जिसे लेकन उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान संतोषी वंशकार अपने पति दुर्गा वंशकार और दीपा वंशकार पति मुकेश सूर्यवंशी और स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गई। उनका कहना था कि उन्हें आमंत्रण नहीं दिया गया और यहां भेदभावपूर्ण तरीके से पट्टा वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में पहुंचे छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने उन्हें समझाइश दी, तब धरना प्रदर्शन खत्म किया गया।
इससे पहले नगर पालिका के सीएमओ बाथम के साथ धक्का मुक्की भी की गई। उन्होंने पार्षद दीपा सूर्यवंशी संतोषी वंशकार, दुर्गा वंशकार , मुकेश सूर्यवंशी, दीपक चौधरी, अमन वंशकार और राम जी वर्मा समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
अधिकारी व कर्मचारी भागे
हालात बिगड़ते देख अधिकारी व कर्मचारी भागे और कार्यालय के दरवाजे बंद कर लिए। प्रकरण दर्ज होने के बाद रविवार को पार्षद और समर्थकों ने हंगामा किया।
सांसद ने शांत कराया हंगामा
कार्यक्रम में छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू मारपीट होने के बाद पहुंचे। बवाल के बाद महिला पार्षद और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए। सांसद ने पार्षदों को समझाया। इसके बाद धरना खत्म हुआ। दरअसल, पार्षद संतोषी वंशकार और दीपा सूर्यवंशी को आमंत्रण नहीं मिला। पार्षद संतोषी, पति दुर्गा वंशकार और दीपा, पति मुकेश सूर्यवंशी के अलावा स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचीं और धरने पर बैठ गईं।
Comments