CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, 10 गाय पालने वाले किसानों को मिलेगा पैसा

 


MP News: अमझेरा में सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को तीर्थ केंद्र बनाने की घोषणा की। भगवान श्रीकृष्ण, गाय और गोपालकों से संबंध जोड़ते हुए मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि प्रदेश में खेती-किसानी को बढ़वा देने के साथ सरकार पशुपालन और गोपालन को बढ़ावा देगी। गोमाता को कांजी हाउस में बंद कर क्यों सजा दें। सजा व्यक्ति को मिले।

रविवार को अपने 20 मिनट के भाषण में सीएम यादव ने कहा कि मैं जब से मुख्यमंत्री बना हूं, तभी से हमारी सरकार एक लाइन में चल रही है। सनातन संस्कृति की रक्षा और गोसेवा करना दो बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गोमाता की सुरक्षा के लिए गांव-गांव गोशालाएं खोलेंगे। वहीं कृष्ण की तरह घर-घर बालक गोपाल बनें, इसलिए गोपालन को बढ़ावा देना पड़ेगा।

दूध भी हम खरीदेंगे

जो किसान दस से अधिक गाय पालेगा, उसे सरकार अनुदान देगी। दूध भी हम खरीदेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म का परचम दुनिया में लहराया। उत्सव, पर्व और त्योहार आनंद से मनाए जाना चाहिए।

सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश के धार जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अमझेरा पहुंचे थे. यहां पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया है कि अब 10 से अधिक गायों का पालन करने वाले किसानों व पशुपालकों को सरकार बड़ा अनुदान देगी.

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि दुश्मन देश और भारत विरोधी सोच के लोग हमेशा सनातनी संस्कृति पर आक्रमण करते रहते हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हमारी हस्ती नहीं ऐसी, जो आसानी से मिट जाए। भारत किसी देश पर कब्जा करने या धन को छीनने नहीं जाता। हम अपनीज्ञान परपंरा से विश्व राजगुरु बनाना चाहते हैं।

उज्जैन सबसे बड़ा धार्मिक स्थल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी कहा कि देश के सभी धार्मिक स्थलों में उज्जैन आज सबसे बड़ा धार्मिक केंद्र बन गया है। सीएम ने कहा कि महाकाल लोक बनने के बाद एक साल में पांच करोड़ श्रद्धालु उज्जैन आए। यह ताकत है बाबा महाकाल की। उन्होंने कहा कि मप्र में भगवान श्रीराम और कृष्ण से जुड़े सभी धार्मिक स्थलों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल