CM मोहन यादव के काफिले से टकराया ऑटो,ऑटो चालक को मिली 50 हजार रुपए की सहायता,13 साल के बच्चे समेत 3 लोग घायल

 


राजगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के काफिले से एक ऑटो (Auto) टकरा गया। इस हादसे में 13 साल के बच्चे समेत 3 लोग घायल (Injured) हुए हैं। ये घटना उस वक्त हुई, जब सीएम मोहन यादव भोपाल से शाजापुर जा रहे थे। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।एक्सीडेंट की घटना के बाद सीएम मोहन यादव का मानवीय चेहरा नजर आया और उन्होंने तत्काल घायल ऑटो ड्राइवर और उनके परिवार की मदद के लिए आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की। सीएम के निर्देश के बाद ऑटो चालक को ₹50 हजार दिए गए।

जानकारी के मुताबिक, ऑटो में कुल चार लोग सवार थे। आरिफ ऑटो चला रहा था और साथ में उसकी पत्नी और 2 बच्चे थे। जिस 13 साल के बच्चे को चोटें आई हैं, उसकी पहचान आमिन के रूप में हुई है। आमिन के कमर और पेट में चोट लगी है। काफिले की गाड़ी और ऑटो के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि काफिले की गाड़ी असंतुलित होकर सड़क से नीचे खेत में उतर गई।

सीएम के काफिले के साथ डीएम और एसपी भी चल रहे थे। वह फौरन घायलों को देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। हालांकि गनीमत ये रही कि सीएम मोहन यादव को किसी तरह की चोट नहीं आई है और वह इस हादसे में बाल-बाल बचे हैं। हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं हुआ है कि सीएम के काफिले की किस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है और गलती किसकी थी। घायलों का इलाज चल रहा है और किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल