8.06.2024

CM को हटाने की कर रहे साजिश, लिखा मोहन यादव को पत्र : कांग्रेस MLA अभय मिश्रा का डिप्टी CM पर बड़ा आरोप


 भोपाल।प्रदेश में उत्तर प्रदेश की तरह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए लॉबिंग की जा रही है. इसके लिए एक माह पहले ब्राह्मण विधायकों की बैठक भी बुलाई गई थी. यह आरोप रीवा जिले के सिमरिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने लगाए हैं. उन्होंने इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र भी लिखा है. इसमें उन्होंने पूछा है कि प्रदेश में क्या उप मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री की शक्तियां दी गई हैं ? यदि ऐसा है तो उनके द्वारा ली जाने वाली बैठकों के मिनट्स जारी होने चाहिए.

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में उप मुख्यमंत्री का नाम न लेते हुए पूछा है कि 'डिप्टी सीएम यानी उप मुख्यमंत्री जिस विभाग के मंत्री हैं अथवा जिस जिले के प्रभारी मंत्री हैं, वैधानिक रूप से वे अपने विभाग और प्रभार के जिले में अधिकारियों की बैठक ले सकते हैं और निर्देश दे सकते हैं. इसका कार्रवाई विवरण और पालन प्रतिवेदन जारी होगा. इसके अतिरिक्त उन्हें अन्य कोई पॉवर नहीं है. उन्होंने पूछा है कि मैं जानना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री को प्राप्त पॉवर क्या उप मुख्यमंत्री को भी दिए गए हैं और किसी जिले को लेकर पॉवर दिए गए हैं. इसकी जानकारी दी जाए. ताकि उनके द्वारा ली जाने वाली बैठकों और उसमें लिए गए निणयों की मिनट बुक भी जारी हो सके.

रीवा जिले में श्रीनिवास तिवारी जैसा बनने की उपमुख्यमंत्री बनने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिले के अधिकारियों पर ट्रांसफर का डर दिखाकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में दखल दिया जा रहा है.



वीडियो भी किया जारी

विधायक अभय मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं, ''डीसीएम यानी डिप्टी चीफ मिनिस्टर शुक्ला जी हमारे क्षेत्र में विकास कार्य रहे हैं. सभी विधानसभाओं में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रहे हैं. ये पद का दुरुपयोग कर रहे हैं, जबकि हमारी नॉलेज में इनका पद कैबिनेट द्वारा दिया हुआ दर्जा है. कैबिनेट के मुखिया सीएम होते हैं, इस नाते उनको असीमित अधिकार है''.

विधायक अभय मिश्रा ने कहा, ''इनका दर्जा कैबिनेट मंत्री का है, लेकिन यह अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं कि निलंबित करा देंगे. स्थानांतरित करा देंगे. ये मुख्यमंत्री बनने का प्रयास कर रहे हैं. ये श्रीनिवास तिवारी बनने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि श्रीनिवास तिवारी उप मुख्यमंत्री नहीं थे. भगवान के घर से उनको हुनर मिला था. ये उनका कॉपी पेस्ट करना चाहते हैं''. 

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home