Featured Post

एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Image
  Amit Shah: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में गृह मंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह से वन नेशन-वन इलेक्शन पर सवाल पूछा गया. अमित शाह ने कहा कि इसी सरकार के कार्यकाल में वन नेशन-वन इलेक्शन का बिल लाया जाएगा.  अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राजग सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही वन नेशन-वन इलेक्शन को लागू करेगी. अमित शाह ने कहा, 'हमारी योजना इस सरकार के कार्यकाल के दौरान ही 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की व्यवस्था लागू करने की है.' प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे पीएम मोदी ने की थी जोरदार वकालत पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की जोरदार वकालत की थी और कहा था कि बार-बार चुनाव होने से देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न हो रही है. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा था, 'देश को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए आगे आना होगा. 'एक राष्ट्

CM मोहन यादव का ऐलान ,लाड़ले भाइयों के लिए भी योजना बना रही MP सरकार

 


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज टीकमगढ़ में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस परेड ग्राउंड में कटहल का पौधा लगाया और उन्होंने बहनों के सम्मान में आज मध्य प्रदेश के 25000 से अधिक स्थानों पर रक्षाबंधन पर्व का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया

इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहनों के खाते में ₹1500 भी भेजे गए और मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसी भी योजना को बंद नहीं करेगी यह लगातार चलती रहेगी

आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने मध्य प्रदेश की एक करोड़ 39 लाख लाडली बहनों के खाते में आज लाडली बहन योजना की 15वीं किस्त (Ladli Behan Yojana 15th Installment) के 1250 रुपए और रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप ₹250 की राशि उनके खाते में भेज दी

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने कहा कि लाडली बहन योजना के बाद अब वह है लाडले भाईयों के लिए भी योजना बना रहे हैं इस योजना के अंतर्गत स्थापित होने वाले उद्योग और रोजगार के अवसर मिलेंगे

मध्य प्रदेश की युवाओं को योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि और किसान कल्याण की राशि को प्रदान करना भी जारी रहेगा किसान के घर में पैसा जाएगा

तो न केवल किसान के परिवार का बच्चा बल्कि संपूर्ण देश भी समृद्ध बनेगा इसके साथ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए उनके द्वारा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को मिलाकर केन बेतवा अंतर राज्य लिंक परियोजना को मूर्ति दिया जा रहा है

इसके लिए भी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया आगे मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने कहा कि टीकमगढ़ में भी जल्द ही मेडिकल कॉलेज खुलेगा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए उत्थान और अच्छा करने के लिए हमेशा तत्पर है इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि दुग्ध उत्पादन को को भी राज्य सरकार जल्द ही बोनस देने जा रही है

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल