सागर घटना पर CM मोहन का बड़ा एक्शन, इन अधिकारियों पर गिरी गाज

 


सागर जिले के शाहपुर में दीवार गिरने से मासूमों की मौत की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है। कलेक्टर, एसपी और एसडीएम (रहली) को हटाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। साथ ही सागर का नया कलेक्टर संदीप जीआर और एसपी विकास सहवाल को बनाया है। 

सागर जिले के शाहपुर में रविवार को दीवार गिरने से हुई नौ बच्चों की मौत के मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएम ने सागर जिले के कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी एवं एसडीएम गोविंद दुबे (रहली) को हटाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही रायसेन के एसपी विकास सहवाल को सागर का नया एसपी बनाया गया है। वहीं, छतरपुर के कलेक्टर संदीप जीआर को सागर कलेक्टर नियुक्त किया है। छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ पार्थ जैसवाल को छतरपुर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। दीपक आर्य को मंत्रालय भोपाल में उप सचिव बनाया गया है। 

डॉ बंसल निलंबित, सीएम ने दी चेतावनी 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार रात एक्स कर कहा कि मानसून पूर्व भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था, पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हूं कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहें, उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करें, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।

9 बच्चों की मौत मामले में नप सकते हैं अधिकारी

पूर्व मंत्री ने बताया कि हादसे में कुछ बच्चों की जान चली गई है. मृतक माता-पिता की इकलौती संतान थे. उन्होंने बताया कि आठ बच्चों ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. एक बच्चे को इलाज के लिए दमोह ले जाए जा रहा था. दमोह ले जाने के क्रम में एक बच्चे की मौत हो गयी. बता दें कि शाहपुरा में लोग शिवलिंग का निर्माण कर रहे थे. इस दौरान दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. मलबे की चपेट में आकर 9 मासूमों की मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गया. लोगों ने पुलिस की मदद से बचाव अभियान चलाया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दर्दनाक हादसे पर शोक जताते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. 

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल