कृष्ण रंग में रंगे CM डॉ. मोहन यादव, राधा-कृष्ण बने बच्चों को खिलाया माखन; गाया- गोविंदा आला रे आला…
इंदौर। जन्माष्टमी के एक दिन पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को इंदौर में भगवान कृष्ण और राधा की वेश-भूषा में एक पंडाल के नीचे जुटे करीब 5,000 बच्चों के साथ इस पर्व के उत्साह में डूबे दिखाई दिए। इस मौके पर उन्होंने भगवान कृष्ण के अलग-अलग पक्षों पर संवाद के लिए राज्य के नगरीय क्षेत्रों में विशेष केंद्र खोलने और हर विकासखंड में एक गांव को आदर्श ग्राम के तौर पर विकसित किए जाने की घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जन्माष्टमी के मौके पर इंदौर का दौरा किया और 'हर घर कन्हैया हर मां यशोदा' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने मशहूर गीत 'गोविंदा आला रे' गाया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह बढ़ गया.
मोहन यादव का भजन और बयान
अपने संबोधन के दौरान मोहन यादव ने कहा, कि “भगवान श्री कृष्ण और भगवान राम के अवतार के बीच 17 लाख साल का अंतर है। फिर भी मध्य प्रदेश में दोनों ही भगवान समान रूप से पूजे जाते हैं। भगवान कृष्ण ने कंस का वध करके मध्य प्रदेश की यात्रा की थी और उस समय वे केवल कृष्ण के नाम से प्रसिद्ध थे। लेकिन जब उन्होंने उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में शिक्षा प्राप्त की तो उनके नाम के साथ श्री जुड़ गया। इसके अलावा संबोधन में जब मोहन यादव से भगवान श्री कृष्ण का एक भजन गाने को कहा गया तो उन्होंने “गोविंदा आला रे” भजन गाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।