ज्योतिरादित्य सिंधिया ने CM मोहन यादव से मुलाकात की,दोनों की मुलाकात करीब दो घंटे की रही


 

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार (6 अगस्त) को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) से मुलाकात की. दोनों नेताओं की ये मुलाकात भोपाल (Bhopal) स्थित सीएम आवास पर हुई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “आज निवास स्थित समत्व भवन में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सौजन्य भेंट की. इस अवसर पर विभिन्न समसामयिक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई.”

वहीं मुख्यमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा, “भोपाल प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से शिष्टाचार भेंट का अवसर प्राप्त हुआ. इस दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग के विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं पर विस्तारपूर्वक और सकारात्मक चर्चा हुई.”

इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से गुना और शिवपुरी में एयरपोर्ट बनाने को लेकर चर्चा की. इसके अलावा गुना सांसद ने सीएम यादव से गुना जिला अस्पताल को 400 बेड से 600 बेड बनाने का अनुरोध किया. इसके साथ ही सांसद ज्योतिरादित्या सिंधिया ने ग्वालियर में पानी की समस्या को खत्म करने के लिए चंबल नदी से पानी लाने के लिए बाकी बची 372 करोड़ की रकम उपलब्ध कराने की भी मांग की.

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल