जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना:कहा-माधवराव सिंधिया के DNA में क्या गलती, सिंधिया जी स्पष्ट करें
ग्वालियर। मध्य प्रदेश की राजनीति में DNA पर सियासी बवाल मच गया है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधयाक जयवर्धन सिंह का विवादित बयान सामने आया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बयान पर पलटवार करते हुए जयवर्धन ने अपनी पार्टी के कद्दावर नेता रहे स्व माधवराव सिंधिया के डीएनए पर सवाल खड़ा किया है।
दरअसल, जयवर्धन सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए उनके पिता और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के DNA पर सवाल उठाया है। बीते दिनों ग्वालियर में सिंधिया ने कांग्रेस के DNA पर बयान दिया था। जिस पर पलटवार करते हुए जयवर्धन सिंह ने यह विवादित बयान दे डाला। ग्वालियर में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री ने जयवर्धन ने कहा कि ‘सिंधिया जी यह बताएं कि उनके जो पूज्य पिताजी थे स्वर्गीय माधव सिंधिया जी के डीएनए में क्या गलती थी ? यह भी स्पष्ट करें! हम तो उनका बहुत सम्मान करते हैं।’
आपको बता दें कि जयवर्धन सिंह ने यह विवादित बयान इसलिए दिया क्योंकि बीती जन्माष्टमी के मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि कांग्रेस हर जनकल्याण कदम का विरोध करेगी। कांग्रेस ही जन विरोधी है, उनका DNA ही यह बन चुका है
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के इस विवादित बयान पर कट्टर सिंधिया समर्थक और पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल का बयान सामने आया है। मुन्नालाल गोयल का कहना है कि सिंधिया परिवार को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। यह परिवार सिर्फ और सिर्फ विकास की राजनीति करता है। यही वजह है कि जयवर्धन सिंह को इस तरह का बयान देने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। बातों ही बातों में गौर किया जाए तो मुन्नालाल गोयल ने जयवर्धन सिंह को अपने गिरेबां में झांकने की सलाह देते हुए उनके DNA पर सवाल खड़ा किया है।
बहरहाल मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस पार्टी के डीएनए पर उठाए गए सवाल के बाद अब अंचल के दिग्गज नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के डीएनए पर भी सवाल उठाया गया है। ऐसे में जयवर्धन सिंह का यह विवादित बयान अंचल में क्या सियासी रंग बनाता है। यह देखना होगा।
Comments