अब हर सोमवार-मंगलवार भोपाल में रहेंगे बीजेपी MLA:विधायकों को CM मोहन के निर्देश- दो दिन भोपाल में रहें, मंत्रियों से करें मुलाकात
हाइलाइट्स
सोमवार और मंगलवार भोपाल में रहेंगे BJP विधायक
अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
विधानसभा क्षेत्रों के रोडमैप पर होने वाले काम की देंगे जानकारी
MP News: मध्य प्रदेश का विकास करने अब बीजेपी सरकार ने विधायकों को जनता से मिलने के लिए दिन तय दिए हैं। आपको बता दें कि सप्ताह में दो दिन सोमवार और मंगलवार को BJP विधायक भोपाल में रहेंगे।
यहां वे अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर CM और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में वे विधानसभा क्षेत्रों के रोडमैप पर होने वाले काम की जानकारी देंगे, जिससे कामों में तेजी लाई जाएगी। इसके साथ ही मंत्रियों को भी कहा गया है कि वे भी विधायकों से मिलकर उनकी बातों को तवज्जों दें।
CM यादव ने अनौपचारिक संवाद में दिए निर्देश
CM मोहन यादव ने अनौपचारिक संवाद में मंत्रियों को ये निर्देश दिए हैं कि सोमवार और मंगलवार को वे भोपाल में ही रहेंगे। इस दौरान वे CM और मंत्रियों से मुलाकात कर उनकी बातों को सुनकर क्षेत्र के विकास के साथ जरूरी समस्याओं का निराकरण करेंगे।
अधिकारियों को भी CM यादव के निर्देश
सीएम मोहन ने अफसरों से भी संपर्क साधते हुए कहा है कि सोमवार और मंगलवार को विधायकों के भोपाल में रहने के दौरान उनके क्षेत्र के मसलों को लेकर मंत्रालय और डायरेक्टोरेट के अफसर भी उनकी बातों को सुनें। ऐसा बताया जा रहा है कि मौखिक निर्देश के के जरिए ये व्यवस्था लागू की गई है।
अब बीजेपी विधायक हर सोमवार और मंगलवार को अपने क्षेत्र के रोडमैप के साथ अन्य कार्यों को लेकर भोपाल (MP News) में रुकना शुरू कर दिया है। दरअसल, सोमवार और मंगलवार को आमतौर पर कैबिनेट की बैठक होती है। इसके लिए मंत्रियों के लिए ये व्यवस्था लागू की गई है।
विधायकों की बैठक में उठा था मुद्दा
पिछले महीने सीएम मोहन यादव ने ये व्यवस्था विधायकों के साथ संभागवार की गई बैठकों के बाद लागू की है। ऐसा बताया जाता है कि कई विधायकों की मंत्रियों से मुलाकात नहीं हो पाने की वजह से ये मसला संभागवार बैठक में उठाया था।इसके बाद CM मोहन यादव ने मंत्रियों को भी कहा था कि वे भी विधायकों की सुने और सोमवार और मंगलवार को विधायक भोपाल में रुककर क्षेत्र में विकास का काम करेंगे।
Comments