MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 9 IAS अधिकारियों का तबादला, अनुपम राजन को मिली उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है। इसमें 9 आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पीएस सुखबीर सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है।
वहीं कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट से प्रमुख सचिव अमित राठौर को नई जिम्मेदारी देते हुए वित्त विभाग का नया प्रमुख सचिव बनाया गया है। मंडी बोर्ड के आयुक्त श्रीमन शुक्ला को शहडोल कमिश्नर बनाया गया है। मेट्रो कारपोरेशन के एमडी सिबी चक्रवर्ती को भी हटाया गया है। उन्हें खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीएस जामोद शहडोल कमिश्नर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है, वे अब सिर्फ रीवा के कमिश्नर होंगे।