MP में फिर आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई: बदमाशों ने जमकर पीटा, मार-मारकर फोड़ा सिर

 


सीहोर के भैरूंदा में एक खंडहर मकान में आदिवासी किशोर को बेरहमी से पीट दिया गया। बताया जा रहा है कि मारपीट शनिवार शाम को हुई, जिसका वीडियो आज (रविवार) सामने आया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की जा रही है। मारपीट का कारण किसी युवती से बात करना बताया जा रहा है। मारपीट करने वाले लड़की के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक आदिवासी किशोर के साथ कुछ युवक पिटाई कर रहे हैं। किशोर के सिर में चोट लगने से खून बह रहा है, लेकिन फिर भी बदमाश लगातार पीट रहे हैं। पीड़ित युवक उसी क्षेत्र का बताया जा रहा है। यह घटना भैरूंदा के बालाजीपुरम कॉलोनी में मंदिर के पास बने एक खंडहर मकान की बताई जा रही है।

इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दीपक कपूर का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच थाना प्रभारी भैरूंदा कर रहे हैं।

लड़की से बात करने पर पीटा

मामले में भैरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने बताया कि इस युवक के साथ में तीन लोगों ने मारपीट की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि फरियादी युवक किसी लड़की से बात करता था और इन आरोपियों ने उसे लड़की से बात न करने को कहा था। लेकिन फरियादी नहीं माना तो उसके साथ मारपीट की गई है। फरियादी मूल रूप से रहटी क्षेत्र का रहने वाला है, लेकिन अभी भैरूंदा में ही रह रहा है।

मारपीट करने वाले लड़की के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। मारपीट करने वाले भैरूंदा के ही रहने वाले हैं।




Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल