बस अब बहुत हो गया ,कोलकाता रेप मर्डर केस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बड़ा बयान

 


पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और बेरहमी से हत्या के मामले में लगातार विरोध और प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, अब इस मामले में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी कड़ा बयान दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि वह इस घटना से निराश और भयभीत हैं। राष्ट्रपति ने मामले पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि बस अब बहुत हो गया। उन्होंने कहा कि वह महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर व्यथित हैं। 

समाज खुद से कड़े सवाल पूछे- राष्ट्रपति मुर्मू

महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा है कि समाज को ‘ईमानदार, पूर्वाग्रहरहित आत्मावलोकन’ की जरूरत है और खुद से कुछ कड़े सवाल पूछने की जरूरत है। राष्ट्रपति ने कहा है कि कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचारों की अनुमति नहीं दे सकता। 

कोलकाता के RG kar medical college & hospital में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बड़ा बयान सामने आया है. राष्ट्रपति ने मामले पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि सभ्य समाज में बेटियों से ऐसे अपराध मंजूर नहीं हैं. मैं पूरी घटना से निराश और भयभीत हूं. 

उन्होंने आगे कहा कि बेटियों के खिलाफ ऐसे अपराध मंजूर नहीं हैं. ऐसा पहली बार हुआ है, जब राष्ट्रपति ने इस घटना बयान दिया है. इस घटना पर कोलकाता में छात्र, डॉक्टर और नागरिक प्रदर्शन कर रहे थे जबकि अपराधी कहीं और घूम रहे थे. अब बस बहुत हुआ. समाज को ईमानदार होने और आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है. समाज को आत्ममंथन करने की जरूरत है. 

क्या है कोलकाता रेप और मर्डर केस? कोलकाता में 9 अगस्त को महिला डॉक्टर के साथ की गई दरिंदगी के मामले को लेकर देशभर में रोष प्रदर्शन चल रहे हैं. बुधवार को भी बंगाल जूनियर डॉक्टर्स के बैनर तले श्यामबाजार से धर्मतला तक महिला डॉक्टर के साथ की गई दरिंदगी के मामले में न्याय की गुहार लगाते प्रदर्शन किया गया.

मामला बढ़ने पर हाई कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में स्वत:संज्ञान लिया था. इस मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय पर मामला चल रहा है.  

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल