'ट्रैक्टर रोका तो खत्म कर दूंगा...' रेत माफियाओं ने की नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश


 

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में रेत माफिया ने आतंक मचा रखा है. रेत माफिया ने नायब तहसीलदार सुरेश सिंह को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की. 

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अवैध रेत कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला नायब तहसीलदार के साथ घटित हुआ जिसमें अवैध रेत भरकर ले जा रहे ट्रेक्टर पर कार्रवाई करने पर अवैध रेत कारोबारी माफिया ने नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की मोबाइल पर धमकी दे डाली. नायब तहसीलदार ने पूरे मामले को वरिष्ठ अधिकारी लीमा चौहान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

नायब तहसीदार सुरेंद्र सिंह अपने घर सारंगपुर से अपने ऑफिस संडावता जा रहे थे. रास्ते में अवैध रेत परिवहन करती रेत से भरी ट्राली दिखी. नायब तहसीलदार ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो रेत माफिया ने ट्रेक्टर से टक्कर मार दी, जिसमें उनके गाड़ी का शीशा टूट गया. ट्रैक्टर चालक ट्रेक्टर को तेज गति से भगा ले गए. इस घटना के बाद पुलिस बल के साथ जब नायब तहसीलदार रेत से भरे ट्रेक्टर पकड़ने पहुंचे. ट्रैक्टर चालक ट्रेक्टर छोड़कर भाग गए. रेत माफिया ने फोन लगाकर ट्रैक्टर चढ़वा कर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर लीमाचौहान पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया है.

मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी

नायब तहसीलदार सुरेश सिंह के मुताबिक, खजुरिया घाटा से भगवान सिंह पाल ने मोबाइल पर धमकी देते हुए कहा की आपने पहले भी मेरे दो ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़ कर जब्त किए थे. मेरे रेत भंडारण में चार सौ ट्रॉली का पंचनामा बनवाया. मैंने वहां से पूरी रेत ही गायब करवा दी. आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. आइंदा मेरे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, तो स्पॉट पर ही ट्रैक्टर चढ़वा कर जान से मार कर दूंगा.

नायब तहसीलदार ने सारंगपुर एस डी एम को घटना से अवगत करवाकर प्रतिवेदन भेजा गया है. लीमा चौहान थाने में नायब तहसीलदार संडावता की शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी. जिले में अवैध रेत व उत्खनन राजनेतिक संरक्षण व खनिज विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से जोरों पर है. पहले भी राजगढ़ नायब तहसीलदार के साथ ऐसी घटना हो चुकी है. जिसमें मुख्य आरोपी अवैध कारोबारी तक पुलिस पहुंची ही नहीं थी और मामला रफा दफा हो गया था. फिलहाल इस मामले में रेत कारोबारी तीनों आरोपी अभी फरार हैं. ट्रैक्टर ट्राली को जप्त थाने में खड़ा करवा दिया गया है.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल