सदस्यता अभियान 2024: भाजपा कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय कार्यशाला में संगठन को सशक्त बनाने की अपील, अभियान को अभूतपूर्व सफलता दिलाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करें: श्री राकेश शर्मा


 अरुण कुमार शेंडे 

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 


भाजपा का सदस्य बनना भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम है श्री सुधीर अग्रवाल

रायसेन 02 सितंबर 2024 से प्रारंभ होने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता अभियान को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला और समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ इस बैठक में जिले के सभी मोर्चों के पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा और संगठन प्रभारी श्री सुधीर अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई श्री राकेश शर्मा ने अपने संबोधन में भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी और प्रभावशाली पार्टी बताते हुए कहा कि पार्टी के सदस्य बनने का अवसर हमें देश सेवा का गौरव प्रदान करता है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस सदस्यता अभियान को अभूतपूर्व सफलता दिलाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करें उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का लक्ष्य कम से कम 50 नए सदस्य बनाने का होना चाहिए जिससे संगठन का विस्तार और मजबूती हो सके श्री सुधीर अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि भाजपा का सदस्य बनना सिर्फ एक औपचारिकता नहीं बल्कि भारतीय लोकतंत्र को सशक् बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम है उन्होंने संगठन की संरचना और लक्ष्यों को समझने की महत्ता पर बल दिया ताकि सदस्यता अभियान के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके बैठक के दौरान सभी मोर्चों के पदाधिकारियों से अभियान की तैयारियों और योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा किसान मोर्चा, महिला मोर्चा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनुसूचित जाति मोर्चा अनुसूचित जनजाति मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्षों ने भी अपने विचार साझा किए और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया बैठक का संचालन जिला भाजपा उपाध्यक्ष राकेश तोमर और भगवान दास लोहट ने किया और अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया इस कार्यशाला ने जिले में सदस्यता अभियान की दिशा को और स्पष्ट करते हुए सभी कार्य कर्ताओं को प्रेरित और सक्रिय करने का काम किया बैठक में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्‍यक्ष डॉ भूपेन्‍द्र नागर भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्‍यक्ष ओमप्रकाश मीणा भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्‍यक्ष श्रीमति गायत्री नगरिया भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्‍यक्ष अजय सिंह जाट अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्‍यक्ष सूरज दौहरे अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्‍यक्ष सरदार बरकरे अल्‍प संख्‍यक मोर्चा जिला अध्‍यक्ष सिदीक सीददकी सहित सभी मोर्चों के मंडल अध्‍यक्ष महामंत्री मौजूद रहे जिला स्‍तरीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का संचालन जिला भाजपा उपाध्‍यक्ष राकेश तोमर एवं भगवान दास लोहट ने आभार व्‍यक्‍त किया

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल