उप निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण
अरूण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन उप निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में नगर परिषद सांची के वार्ड क्र-02 के पार्षद पद जनपद पंचायत सदस्य वार्ड क्र-4 विकासखण्ड बाड़ी तथा सांची विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बनगवां के सरपंच पद के उप निर्वाचन हेतु 11 सितम्बर को मतदान होगा मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त मतदान दलों का जिला स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण 04 सितम्बर 2024 को शासकीय कन्या महाविद्यालय रायसेन में सम्पन्न हुआ जिसमें मतदान दलों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन मतदान सम्पन्न कराने की प्रक्रिया तथा नवीनतम दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया उल्लेखनीय है कि नगर परिषद सांची के वार्ड क्रमांक 02 में मात्र एक मतदान है जिसमें कुल 343 मतदाता है सांची जनपद की ग्राम पंचायत बनगवां से सरपंच पद के निर्वाचन हेतु 05 मतदान केन्द्र स्थापित हैं जिसमें कुल 2855 मतदाता हैं बाड़ी विकासखण्ड के जनपद पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक-04 में शामिल कुल 04 ग्राम पंचायतों में 09 मतदान केन्द्र स्थापित हैं तथा मतदाताओं की कुल संख्या 4990 है
Labels: राजनीती
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home