जिला नगरीय विकास अभिकरण के कार्यों की डीएम ने परखा,गरीबों के लिए 21595 आवास हुए स्वीकृत


 सुनील शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस

       उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा की संचालित योजनाओं के कार्यों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

नगरी विकास अभिकरण के तहत संचालित प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के तहत 21595 आवास स्वीकृत है, आवासों की किस्त की स्थिति कालपी, कोटरा, नदीगांव, उरई की अधिक पेंडेंसी होने पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय तथा तृतीय किश्त आवासों का तेज गति से कार्य पूर्ण करते हुए किस्तों की धनराशि लाभार्थियों को सीधे डीबीटी के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान नगर पालिका परिषद उरई की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 10022 लक्ष्य के सापेक्ष 9684 ऋण वितरण किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी उरई की शत प्रतिशत कराए जाने के निर्देश दिए, साथ ही पात्र लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से स्वीकृत ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व पीएम स्वनिधि योजना के पात्र लाभार्थियों को अनावश्य परेशान न किया जाये। उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह का अधिक से अधिक गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आई०एच०एस०डी०पी० आवास योजना के तहत कदौरा में 102 आवास रिक्त है जिन्हें पात्र लाभार्थियों को आवास आवंटन पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। मुख्यमंत्री मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत 08 स्थलों पर एक सफ्ताह के अन्दर टेण्डर की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्यो को पूर्ण कराया जाए। उन्होंने स्व: रोजगार योजना के अंतर्गत शहर के गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख से कम है उनका स्वयं का रोजगार प्रारंभ करने हेतु अधिकतम 2 लाख का व्यक्तिगत ऋण बैंक के माध्यम से कराकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, मुख्य कोषाधिकारी आनंद सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल