मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से लाड़ली बहनों के जीवन में आई खुशहाली ,रायसेन जिले में 251763 महिलाओं को मिला लाड़ली बहना योजना का लाभ


 अरूण कुमार शेंडे 

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

रायसेन मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश की महिलाओं के जीवन में न केवल एक नई रोशनी लेकर आई है बल्कि महिलाओं की आर्थिक उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त कर रही है यह योजना महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रही है तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद कर रही है प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने लाड़ली बहनों के बैंक खाते में 1250 रू के मान से राशि जमा की जा रही है यह राशि महिलाओं की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में कारगर साबित हो रही है लाड़ली बहनों द्वारा प्रतिमाह मिल रही राशि का उपयोग घरों में सब्जी किराना से लेकर बच्चों को पोषण और शिक्षा में भी उपयोग किया जा रहा है रायसेन जिले में 251763 महिलाओं का लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है रायसेन निवासी लाड़ली बहना श्रीमती प्रीति शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से हम बहनों के जीवन में खुशहाली आई है इससे बहनों का आत्मविश्वास बढ़ने के साथ ही घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान भी बढ़ा है श्रीमती प्रीति शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा लाड़ली बहना योजना की राशि का उपयोग बच्चों की शिक्षा के लिए किया जाता है इसी प्रकार रायसेन के वार्ड नम्बर-04 निवासी लाड़ली बहना श्रीमती वैशाली यादव बताती है कि लाड़ली बहना योजना से बहनों की बहुत मदद हो रही है योजना में हर महीने मिलने वाली राशि का उपयोग वह घर खर्च के लिए करती है बेगमगंज निवासी लाड़ली बहना श्रीमती गायत्री लोधी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए कहती हैं कि लाड़ली बहना योजना का लाभ पाकर महिलाएं आत्मर्निर बन रही हैं योजना के तहत हर महीने राशि मिलने से महिलाओं को अब छोटी-छोटी जरूरतें पूरी करने के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता हैं

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल