Featured Post

एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Image
  Amit Shah: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में गृह मंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह से वन नेशन-वन इलेक्शन पर सवाल पूछा गया. अमित शाह ने कहा कि इसी सरकार के कार्यकाल में वन नेशन-वन इलेक्शन का बिल लाया जाएगा.  अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राजग सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही वन नेशन-वन इलेक्शन को लागू करेगी. अमित शाह ने कहा, 'हमारी योजना इस सरकार के कार्यकाल के दौरान ही 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की व्यवस्था लागू करने की है.' प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे पीएम मोदी ने की थी जोरदार वकालत पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की जोरदार वकालत की थी और कहा था कि बार-बार चुनाव होने से देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न हो रही है. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा था, 'देश को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए आगे आना होगा. 'एक राष्ट्

विधानसभा मुंगावली की पोलिंग बूथ क्रमांक 43 पर शिविर का आयोजन।



मुंगावली,ग्राम पंचायत गरेंठी मैं प्रधानमंत्री पीएम जनमन शिविर लगाया गया जिसमें कई भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी हितग्राहियों मूलक अनेक योजनाओं के लिए आवेदन आए पीएम जनमन आवास के 20,उज्ज्वला योजना के 9 श्रमिक कार्ड के राशन के लिए 15 वृद्धावस्था पेंशन के 4 परिवार विभाजन आईडी के 18 परिवार में नाम जोड़ने के 15 आवेदन आए । 
 पंचायत सचिव राव साहब यादव  रजनी राजेंद्र सोलंकी भाजपा मंडल अध्यक्ष पिपरई ,सुल्तान आदिवासी सरपंच बारेलाल केवट,पूर्व उपसरपंच बट्टू लाल धारू आदिवासी, सुनील शर्मा रोजगार सचिव,रामकुमार ओझा,मुलायम लोधी चातुर बाई आदिवासी रजवाई आदिवासी दीपक आदि ग्राम वासी उपस्थित।


Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल