अतिथि शिक्षकों ने दुखी भाव से निकाली खुद की अर्थी यात्रा , इस वर्ष मोहन सरकार 50 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों को कर सकती है बेरोजगार
राजेश सिसनोरिया ( संवादाता)
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
शाजापुर। अतिथि शिक्षक संघ शाजापुर ने आज 2 सितंबर को सरकार के खिलाफ नियमितीकरण की मांग को लेकर विरोध स्वरूप शव यात्रा निकाली। इस अर्थी यात्रा में जिले भर से हजारों की संख्या में अतिथि शिक्षक शामिल हुए। अतिथि शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ उसके वादे को नही निभाने और अतिथि शिक्षकों की भर्ती में हो रही अनियमितता से दुखी होकर आज खुद की अर्थी यात्रा निकालकर सरकार को चेताया है। अर्थी यात्रा टंकी चौराहा से प्रारंभ हुई और महूपुरा, किला रोड, आजाद चौक, नई सड़क होते हुए बस स्टैंड पहुंची। जहा अतिथि शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए और अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की। अतिथि शिक्षकों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे मध्य प्रदेश में उग्र आंदोलन करेंगे। नारे बाजी करते हुए अतिथि शिक्षको ने अर्थी को अग्नि दी। साथ ही कहा कि भाजपा शिवराज सरकार ने उन्हें नियमित करने और उनके वेतन में वृद्धि करने का वादा किया था, लेकिन आज भी भाजपा की मोहन सरकार है और अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की जगह हटाने और बेरोजगार करने की तैयारी कर रही है।
अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा की पिछले साल शिवराज सरकार ने भोपाल में महापंचायत कर अतिथि शिक्षकों की मांगे और नियमितीकरण का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक वह वादा पूरा नहीं हुआ। आज यह हालत है की अतिथि शिक्षकों के पद ही खत्म किए जा रहे हैं। इस वर्ष कम से कम 50,000 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों को यह सरकार बेरोजगार कर देगी। अतिथि शिक्षकों का भविष्य अंधकार में है इसलिए आज हमने शव यात्रा निकाली है।
महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती उमा मौर्य ने कहा की यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती हैं तो पूरे प्रदेश के लगभग 70 हजार अतिथि शिक्षक सरकार के खिलाफ लंबा आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और प्रदर्शनकारियों को शांति बनाए रखने की अपील की।