जीतू पटवारी के खिलाफ ही लगा दिए मुर्दाबाद के नारे..! प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया ऐसा, देखें वीडियो
मामला श्योपुर कोतवाली पुलिस थाने के ठीक सामने का हैं। जहां बुधवार को कांग्रेस विधायक जंडेल, जिलाध्यक्ष अतुल सहित कई कांग्रेसी नेता प्रदेश की मोहन यादव की सरकार की नीतियों के विरोध में और बढ़ते हुए महिला अपराध, महंगाई, बेरोजगारी, एससी,एसटी से जुड़े मुद्दे, किसानों से जुड़ी समस्याओं सहित तमाम मुद्दों को लेकर इकट्ठा हुए थे।
उन्होंने सबसे पहले गांधी चौक पर धरना दिया, फिर कोतवाली थाने के सामने नारेबाजी करते समय अचानक जीतू पटवारी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। जीतू पटवारी से पहले वह राहुल गांधी सहित अपनी पार्टी के आला नेताओं के लिए जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
लेकिन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का नाम आते ही अचानक सभी ने मुर्दाबाद का नारे लगा दिया। पूरी घटना का वीडियो अब साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिला अध्यक्ष बोले- मामले को दिखवाता हूं
मामले में जिला अध्यक्ष अतुल सिंह चौहान ने बताया कि वीडियाे में मैं कहीं नहीं हूं, इसलिए मुझे उसकी सत्यता की जानकारी नहीं हैं। फिर भी में इसे दिखवाऊंगा।
Comments