जीतू पटवारी के खिलाफ ही लगा दिए मुर्दाबाद के नारे..! प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया ऐसा, देखें वीडियो



 श्योपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल और जिलाध्यक्ष अतुल चौहान भी मौजूद थे। अब मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


मामला श्योपुर कोतवाली पुलिस थाने के ठीक सामने का हैं। जहां बुधवार को कांग्रेस विधायक जंडेल, जिलाध्यक्ष अतुल सहित कई कांग्रेसी नेता प्रदेश की मोहन यादव की सरकार की नीतियों के विरोध में और बढ़ते हुए महिला अपराध, महंगाई, बेरोजगारी, एससी,एसटी से जुड़े मुद्दे, किसानों से जुड़ी समस्याओं सहित तमाम मुद्दों को लेकर इकट्ठा हुए थे।

उन्होंने सबसे पहले गांधी चौक पर धरना दिया, फिर कोतवाली थाने के सामने नारेबाजी करते समय अचानक जीतू पटवारी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। जीतू पटवारी से पहले वह राहुल गांधी सहित अपनी पार्टी के आला नेताओं के लिए जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

लेकिन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का नाम आते ही अचानक सभी ने मुर्दाबाद का नारे लगा दिया। पूरी घटना का वीडियो अब साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिला अध्यक्ष बोले- मामले को दिखवाता हूं

मामले में जिला अध्यक्ष अतुल सिंह चौहान ने बताया कि वीडियाे में मैं कहीं नहीं हूं, इसलिए मुझे उसकी सत्यता की जानकारी नहीं हैं। फिर भी में इसे दिखवाऊंगा।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल