रायसेन मण्डीदीप नगर पालिका के पीछे खून से सना मिला महिला का शव मिला
अरूण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन जिले के अब्दुल्लागंज तहसील के अंतर्गत मंडीदीप में आज एक और विक्षिप्त महिला की संदीप स्थिति में बॉडी मिलने से हड़कम मच गया जिसमें धार धार हथियार से गला रेत कर जगन्य हत्या का मामला आया सामने एक महिला की गई हत्या जानकारी के मुताबीत मानसिक रूप से विक्षिप्त थी महिला घटना के बाद से मृतक महिला का पति हुवा गायब पुलिस को महिला के पति पर हत्या की शंका एक हफ्ते पहले ही मण्डीदीप आये थे पति पत्नी वही न.पालिका के पीछे दुकानों की बनी छत के नीचे ही रह रहे थे दोनों सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है SDOP शीला सुराणा व थाना प्रभारी मंडीदीप सुरेश मीणा व थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर जाँच में जूटे
थाना प्रभारी मंडीदीप सुरेश मीणा बताया गया कि गर्दन पर चोट के निशान
Comments