मुकदमे में गवाही देने पर दबंगों ने किया मारपीट ,छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज है मुकदमा
सुनील त्रिपाठी/गणेश अग्रहरि
प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस
कौशांबी। मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ 3 साल पहले गांव का ही रोहित कुमार पुत्र नैन सिंह नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी किया था किशोरी की मां ने मंझनपुर थाने में आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था जिसका वाद कोर्ट में चल रहा है जिस पर रोहित कुमार के विरुद्ध गवाही दी गई गवाही देने से बौखला कर 1 सितंबर 2024 को समय लगभग 7:00 बजे रोहित कुमार ,श्रवण कुमार पुत्र गण नयन सिंह और गांव के ही नीरज कुमार पुत्र हीरालाल धीरज कुमार पुत्र हीरालाल व प्रदीप कुमार पुत्र दरोगा धारदार हथियार लेकर एक राय होकर पीड़िता के घर पर चढ़ाई कर दी तभी पीड़िता का पति मोटरसाइकिल से घर आ गया सभी आरोपी गाड़ी को रोक कर जानलेवा हमला बोल दिया पीड़िता का पति अपनी जान बचाकर घर के भीतर घुसा तो दबंगों ने घर के भीतर घुस कर धारदार हथियार से वार करने लगे जिससे पीड़िता के पति के हाथ पैर व सिर में गंभीर चोटे आई है और पीड़िता के पति की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया । पीड़िता के शोर मचाने पर पीड़िता का देवर रामचंद्र व और गांव के लोग आ गए तो सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए पीड़िता ने मंझनपुर थाने में आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।