Featured Post
सदर तहसील मंझनपुर के थाना कौशांबी के सडवा गांव में बिजली की चपेट में आने से अधेड़ की गई जान
- Get link
- Other Apps
सुनील त्रिपाठी/गणेश अग्रहरि
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
कौशांबी। कौशांबी थाना क्षेत्र के सडवा गांव निवासी बैजनाथ पुत्र राधाकांत त्रिपाठी जो की कुछ दिनों से अपने घर पर दीवाल की प्लास्टर कर रहा था तभी दरवाजे के दराज से बिजली की केबल लगी हुई थी दरवाजे की रगड़ से केवल कट जाने के कारण लोहे के दरवाजे में करेंट उतरने से बैजनाथ त्रिपाठी जैसे ही दरवाजे को खोलकर बाहर निकलना चाहे तो करंट की चपेट में आ गया करंट इतना तेज लगा की बैजनाथ दरवाजे पर ही चिपक गए जैसे लोगों को जानकारी हुई दौड़कर दूर से तार काट दिया गया इसके वजूद भी बैजनाथ की जान नहीं बची जैसे ही जमीन पर गिरा तो गांव पर रहे मौजूद लोगों को कुछ गिरने की आवाज सुनाई पड़ी तो दौड़ कर पहुंचे तो देखा कि बैद्यनाथ त्रिपाठी जमीन पर पड़े मिले लोगों ने देखा तो मृत्यु हो चुकी थी देखते ही देखते घर में मचा कोहराम मृतक बैजनाथ त्रिपाठी के दो लड़की और एक लड़का भी हैं लड़के का नाम अंश लड़की का नाम बैश नबी दूसरी लड़की का नाम चींटी हैं।मौके पर पहुंची कौशांबी थाना की पुलिस ने पंचनामा भरकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- Get link
- Other Apps
Comments