मामा ने तीन साल की भांजी का गला रेता :घर वालों ने कहा- कुछ काम करो; इतना सुनते ही मामा ने छुरी चला दी
भोपाल, मध्यप्रदेश। जहांगीराबाद इलाके में रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां मामा ने अपनी भांजी का छुरी से गला रेत दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सोमवार को बच्ची का पोस्टमार्टम किया जाएगा। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम फराज (30 वर्ष) है। जहांगीराबाद इलाके में ही उसकी बहन रुमेशा रहती है। रविवार को वो अपनी बेटी के साथ मायके आई थी। रात को खाने के बाद रुमेशा की बेटी अपने मामा के पास गई और कुछ सामान दिलाने की जिद करने लगी। इसके बाद आरोपी फराज ने बच्ची का गला रेत दिया।
परिजनों ने बताया कि, खाना खाने के बाद फराज से कुछ काम - काज करने और अच्छे से रहने के लिए कहा गया था। इसी दौरान बच्ची उससे कुछ सामान दिलाने की जिद करने लगी। इसके बाद फराज ने कहा कि, अभी कुछ करके दिखाता हूँ। फिर को चाकू लाया और बच्ची का गला रेत दिया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही बच्ची का खून बह गया था और उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने आरोपी को कमरे में बंद कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने फराज को हिरासत में ले लिए है। जानकारी के अनुसार फराज की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह पहले भी कुछ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
अब बड़े होकर नहीं रहेगी परेशान
पूछताछ में आरोपी का कहना कि, ''बच्ची परेशान कर रही थी, वह रोते हुए उसके पास आई थी इसलिए उसे मार दिया.'' आरोपी का कहना था कि, ''वह काफी परेशान था और वह नहीं चाहता था कि बच्ची भी बड़े होकर उसकी तरह परेशान रहे.'' आरोपी बीएससी पास कर चुका है. घर के लोगों ने बताया कि आरोपी का मानसिक संतुलन खराब है, घर के लोग उसको कमरे में बंद कर के ही रखते थे