मुरैना जेल में कैदी की मौत, फंदे से लटका मिला शव- '; कांग्रेस का आरोप-‘दलितों को बनाया जा रहा निशाना’
जीजा की हत्या के आरोप में पूछताछ के लिए लाए गए युवक ने मुरैना के सिविल लाइन थाने की हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस युवक की मौत के सिलसिले में उसे लाया गया था, उसका शव कुछ दिन पहले नहर के किनारे मिला था। घटना के बाद एसपी सहित जिला न्यायायिक मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए ।
इस बीच, विपक्षी कांग्रेस ने दावा किया कि मृतक दलित था। उसने पुलिस पर अनुसूचित जाति के लोगों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहस, ‘‘क्या मध्यप्रदेश में दलित होना अपराध है? कटनी के बाद एक और दलित पुलिस के निशाने पर आ गया।’’
वह पुलिस हिरासत में एक दलित महिला और उसके पोते की कथित पिटाई का जिक्र कर रहे थे, जिसका वीडियो इस सप्ताह वायरल हुआ था। उक्त मामले में भी एक महिला पुलिस अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी।
पटवारी ने सवाल किया कि डॉ. भीम राव आंबेडकर की विचारधारा वाले लोगों के खिलाफ भाजपा सरकार इतनी नफरत क्यों पाले हुए है? उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मुरैना के पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त नहीं किया गया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया तो वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
सिविल लाइन थाने की हवालात में हत्या के आरोपित ग्वालियर के जलालपुर निवासी सनी उर्फ बालकिशन जाटव ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना रविवार सुबह सवा छह बजे के करीब हुई। इस मामले में एसपी समीर सौरभ ने टीआइ रामबाबू यादव, एचसीएम दिनेश यादव एवं पहरे पर तैनात संतरी पुष्पेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि मृतक के शरीर पर चोटों के निशान और हवालात व उसके आसपास के कुछ सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए हैं।
मामले के अनुसार तीन दिसंबर 2023 को बानमोर निवासी अशोक जाटव का क्षतविक्षत शव मुरैना में महाराजपुरा रोड पर नरुआ में मिला था। नौ माह तक चली छानबीन के बाद पुलिस ने अशोक के साले सिकंदर उर्फ सुल्तान जाटव को पकड़ा था, जिसने अपने साथी सनी के साथ मिलकर हत्या की बात कुबूल की थी। पुलिस ने शनिवार शाम को सनी को आंबेडकर नगर, मुरैना से गिरफ्तार किया था।
रविवार की सुबह 6 बजे के करीब थाने की हवालात में बंद सात आरोपितों को जगाया गया। सभी आरोपित एक-एक से शौचालय जा रहे थे। इसी दौरान 27 साल के सनी ने साफी से फांसी का फंदा बनाया और हवालात के टायलेट में फांसी पर झूल गया। हालाकि हवालात में साफी कैसे पहुंची, यह सबसे बड़ा सवाल है। घटना की जानकारी लगते ही ए
सपी समीर सौरभ मौके पर पहुंचे। जिला न्यायालय के दो न्यायाधीशों ने एफएसएल टीम के साथ जांच-पड़ताल कर मर्ग डायरी तैयार की। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने एसडीएम भूपेंद्र सिंह व तहसीलदार कुलदीप दुबे को जांच के लिए भेजा। मृतक के स्वजन, बसपा, भीम आर्मी के नेताओं ने हवालात में हत्या का आरोप लगाकर थाने पर हंगामा भी किया।