सीएम मोहन के बड़े भाई नंदलाल यादव ने दी मुखाग्नि, नम आखों से दी अंतिम विदाई उमड़ा जनता का सैलाब

 


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव पंचतत्व में विलीन हो गए. बुधवार को शिप्रा नदी के तट पर भूखी मंदिर के पास उनका अंतिम संस्कार किया गया. दिवंगत पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा में कई गणमान्य लोग शामिल हुए और पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी.मुख्यमंत्री के बड़े भाई नंदलाल  यादव ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। मोहन यादव ने अपने पिता को नम आखों से विदाई दी। 

गीता कॉलोनी, अब्दालपुरा से शुरू हुई पिता पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा

पंचतत्व में विलीन हुए सीएम डा. मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा सुबह 11:30 बजे गीता कॉलोनी, अब्दालपुरा से शुरू हुई. अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए कई बड़े नेता उज्जैन पहुंचे. इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और मध्य प्रदेश विधानसभा स्पीकर प्रमुख हैं.

शिप्रा नदी के तट पर भूखी माता मंदिर के पास किया गया अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री के पिता का अंतिम संस्कार शिप्रा तट पर भूखी माता मंदिर के पास अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले सुबह 11ः30 बजे अंतिम यात्रा गीता कॉलोनी, अब्दालपुरा से शुरू हुई. अंतिम संस्कार के दौरान मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्री और बीजेपी विधायक शामिल हुए. 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल