डीजे वाले ने फोड़ा तहसीलदार का सिर: गाना बंद करने कहा तो लाठी से किया हमला, बाबा रामदेव के धार्मिक कार्यक्रम में हुआ हंगामा
उज्जैन: बाबा महाकाल की नगरी में बवाल हो गया. महिदपुर में गांव पाताखेड़ी मे बाबा रामदेव जयंती पर समारोह चल रहा था. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. यहां डीजे वाले और तहसीलदार के बीच डीजे की तेज आवाज़ को लेकर कहासुनी हो गई. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि डीजे वाले ने ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार का सिर ही फोड़ दिया. जानिए क्या था पूरा माजरा…
जैसे ही इसकी जानकारी अधिकारियों को लगी तो मौके पर फोर्स पहुंच गई. एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि डीजे बजाने पर बैन लगा है. इसके बाद भी समारोह में तेज़ आवाज़ में डीजे बजाया जा रहा था. चिकली गांव के रहने वाले आरोपी डीजे संचालक धीरज और विनोद दोनों भाई हैं. दोनों पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर महिदपुर थाना लाया गया है. डीजे भी जब्त कर लिया गया है.
नियम का का उल्लंघन करने पर रोका
ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार इरशाद खान ने बताया कि मेले के दौरान कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान डीजे वाला तेज आवाज में गाना बजा रहा था. उसको कई बार माइक से अनाउंस कर डीजे बंद करने को कहा, लेकिन वो नहीं माना. इसके बाद मैं पटवारी के साथ उसे समझाने गया था कि डीजे थोड़ी देर के लिए बंद कर लो या इसकी ध्वनि कम करलो, लेकिन वह नहीं माना और विवाद करने लगा.
दो लोगों ने किया हमला
तहसीलदार ने बताया कि डीजे बंद कराने के दौरान दो लोगों में से किसी एक ने लोहे की रॉड या लाठी से मुझ पर हमला कर दिया. सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि मैं कुछ समझ नहीं पाया कि किस चीज से हमला किया गया है. मेरे सिर में तीन टांके लगे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें उज्जैन रेफर किया है. साथ ही MRI कराने के लिए भी कहा है.
Comments