रैली निकालकर तथा चौपाल लगाकर सहरिया जनजाति के लोगों को दी गई पीएम जनमन योजना की जानकारी
अरूण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत गुरुवार को सांची जनपद के पीवीजीटी ग्राम खंडेरा नरवर चिलवाहा डंडेरा चांदना तथा मिर्जापुरपाली में चौपाल लगाकर तथा रैली निकालकर शासन की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को जानकारी दी गई इस दौरान अधिकारियों द्वारा सहारिया जनजाति वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री जनमन योजना के बारे में अवगत कराया गया रैली में अधिकारी ग्रामीण तथा छात्र–छात्राएं शामिल हुई
Comments