बहू ने अपने सगे संबंधियों से अपने ससुरालियों को लाठी डंडों से पिटवाया


 

 सुनील त्रिपाठी/गणेश अग्रहरि 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

कौशांबी। मंझनपुर थाना क्षेत्र के कोडर गांव निवासी बाबूलाल सरोज पुत्र स्वर्गीय बहोरी लाल मंगलवार के दिन सुबह अपने पत्नी के साथ खेतों के तरफ गया हुआ था तभी पीड़ित की बहू मीना अपने मायके से अपने पिता छेद्दू पुत्र कुबेर , अपनी मां मालती पत्नी छेद्दू व अपने भाई भाई नीलू और शीलू और फूफा को फोन के जरिए बुलाकर पीड़ित के लड़के अशोक कुमार को लाठी डंडों से मरवा कर लहूलुहान करा दिया। शोर गुल की आवाज सुनकर पीड़ित की पुत्री अर्चना अपने भाई को बचाने के लिए दौड़ी तो दबंगों ने पीड़ित की लड़की अर्चना देवी को भी लाठी डंडों से पीट कर लहू लोहान कर दिया ।



अधिक शोर गुल सुनकर आसपास के रहे लोग दौड़कर आए तो दबंग इतना जोरदार थे कि आसपास के आए लोगों को भी गाली गलौज करने लगे ।इसी बीच अनुराधा पत्नी कमलेश बीबचाव करने आई तो दबंगों ने उसके सर पर जोरदार डंडे से प्रहार कर दिया जिससे अनुराधा देवी का सर फट गया अनुराधा देवी वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ी यही तक नहीं दबंग इतना अपने दबंगई पर उतारू थे कि घर के भीतर घुसकर पीड़ित के बेटों की पिटाई की पीड़ित ने उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मंझनपुर थाने में लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर मंझनपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है । खबर लिखे जाने तक रहस्य का पता नहीं चल सका है की बहू ने किस कारण से अपने सगे संबंधियों को बुलाकर अपने ससुरालियों की पिटाई कराई अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल