आदिवासी महिला से रेप:पुलिस ने सीएम राइज स्कूल में टाइल्स लगाने वाले ठेकेदार को किया गिरफ्तार


पन्ना: मध्य प्रदेश (MP) के पन्ना (Panna) जिले में सरकारी स्कूल (Government school) में मजदूरी का काम कर रही एक आदिवासी महिला (tribal woman) के साथ रेप का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के ग्राम वघाई मोड निवासी एक आदिवासी मजदूर महिला निर्माणधीन सीएम राइज स्कूल में काम कर रही थी। इस स्कूल में टाइल्स के ठेकेदार द्वारा महिला के साथ दुराचार करने की घटना सामने आई है। घटना के बाद पीड़ित महिला ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बिहार का रहने वाला है। पन्ना के सीएम राइज स्कूल में टाइल्स लगाने का काम कर रहा था।
मामले में पवई थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि महिला के द्वारा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपी बिहार का रहने वाला है और स्कूल में टाइल्स का ठेकेदारी का काम करता था। महिला के अनुसार तुरंत आरोपी पर मामला दर्ज कर कुछ ही घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि 3 दिन पहले भी नरसिंहपुर में एक आदिवासी महिला से रेप का मामला सामने आया था। बताया जा रहा था कि पेट में दर्द होने का कारण वह शराब पीकर सो गई थी। घर पर अकेला देख गांव के एक युवक ने उसके साथ रेप कर दिया था। वह जन्माष्टमी पर राखी बंधवाने अपने भाई के घर आई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल