‘दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग…’, अखिलेश के बुलडोजर वाले तंज पर सीएम योगी का पलटवार
यूपी में बुलडोजर एक्शन को लेकर अखिलेश यादव ने एक बयान दिया, जिसके बाद बीजेपी ने पलटवार किया और कहा कि 2027 में जनता अखिलेश के सपनों पर बुलडोजर चलाएगी. यही नहीं, सीएम योगी ने भी अखिलेश पर निशाना साधा है.उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने हमला बोला. उनके बयान के बाद सियासत गरमा गई. अब सीएम योगी ने सपा प्रमुख पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए. उस पर सबका हाथ सेट नहीं हो सकता है. बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो वही बुलडोजर चला सकता है. दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे.वहीं, बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि बुलडोजर अपराधियों पर चला है, लेकिन पेट में दर्द अखिलेश जी के क्यों होता है. बुलडोजर चलाने का सपना मुंगेरीलाल और शेखचिल्ली के सपने जैसा है. अखिलेश यादव सपने में भी दुर्भावनापूर्ण, बदले की राजनीति की बात सोचते हैं. 2027 में जनता अखिलेश के सपनों पर बुलडोजर चलाएगी.
2017 से पहले होता है लूट खसोट
इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि अब टीपू भी सुल्तान बनने चले हैं। जो लोग 2017 से पहले लूट खसोट किया करते थे। इसके साथ ही योगी ने कहा कि कुछ साल पहले एक धारावाहिक आता था मुंगेरी लाल के हसीन सपने। ऐसा ही कुछ हाल है। इन लोगों को जब मौका मिला तो इन्होंने युवाओं और नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
बीते दिनों अखिलेश यादव ने बुलडोजर को लेकर प्रतिक्रिया की थी। उन्होंने कहा था कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की ओर कर दिया जाएगा। सपा मुखिया का यह बयान सुप्रीम कोर्ट की बुलडोजर को लेकर की गई टिप्पणी के बाद आई है। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार निर्दोष लोगों को फंसा रही है।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए थे। उस दौरान कोर्ट ने कहा था कि केवल आरोपी होने के आधार पर किसी का घर गिराना उचित नहीं है। अदालत ने सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कोई अगर दोषी भी पाया जाता है तो भी किसी का घर नहीं गिराया जा सकता।
Comments