लिफ्ट की डक्ट में गिरा डेढ़ साल का मासूम:पानी में डूबने से गई जान; इंदौर में बड़े भाई के साथ खेल रहा था
Indore News: इंदौर में घर के बाहर खेल रहे बच्चे की मौत से सनसनी फैल गई। खेलते-खेलते डेढ़ साल का मासूम लिफ्ट की डक्ट में गिर गया। डक्ट में भरे पानी में डूबने से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना लसूडिया थाना इलाके की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी।
भाई के साथ खेल रहा था रियांश
लसूडिया थाना क्षेत्र के निपानिया में द एड्रेस टाउनशिप में विशाल पटेल, पत्नी, 6 साल के बड़े बेटे शिवा और डेढ़ साल के छोटे बेटे रियांश के साथ रहते हैं। विशाल शिवालय इंटरप्राइजेस में चौकीदारी करते हैं। विशाल शाम को एटीएम से पैसे निकालने गए थे। पत्नी किचन में खाना बना रही थी। दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे।
लिफ्ट की डक्ट में डूबने से मौत
थोड़ी देर बाद विशाल लौटे तो रियांश दिखाई नहीं दिया। पत्नी और बड़े बेटे शिवा से पूछा। शिवा ने बताया कि हम दोनों साथ-साथ खेल रहे थे लेकिन रियांश वहां से कुछ दूर चला गया था। विशाल ने पड़ोसियों के साथ मिलकर बिल्डिंग में तलाश शुरू की। लिफ्ट की डक्ट में झांककर देखा तो रियांश पानी में डूबा दिखाई दिया। तुरंत रियांश को पानी से निकालकर हॉस्पिटल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
PM रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया है। मर्ग कायम करके माता-पिता से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।