कलेक्टर दुबे ने की सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों तथा विभागीय गतिविधियों ली बैठक
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा समय सीमा वाले विभागीय पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों और उनके निराकरण की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई कलेक्टर श्री दुबे ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण अधिक समय तक लंबित ना रहे प्रकरण प्राप्त होते ही नियमानुसार निराकरण की कार्यवाही की जाए बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरण से शेष रहे श्रमिकों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची स्वीकृति हेतु की जा रही कार्यवाही की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द सभी पात्र श्रमिकों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची स्वीकृत एवं वितरण हेतु कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए उन्होंने विभिन्न विभागों के निर्माण और विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने ई पीएचई को ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल स्त्रोतों की शुद्धि हेतु निर्देश दिए साथ ही ग्रामीणों को भी पेयजल स्त्रोतों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने पानी उबालकर ही पीने सहित अन्य सावधानियां बरतने हेतु समझाईश देने के लिए कहा टीएल बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने उपार्जित मूंग के किसानों को भुगतान संबंधी जानकारी लेते हुए शेष रहे किसानों को भी शीघ्र राशि भुगतान हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए बैठक में बताया गया कि अभी तक किसानों को 412 करोड़ रू का भुगतान किया जा चुका है शेष किसानों को भी भुगतान हेतु कार्यवाही की जा रही है उन्होंने मप्र विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों से कहा कि सतत् विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही करंट लगने सहित विद्युत संबंधी अन्य दुर्घटनाएं ना हों इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएं बैठक में कलेक्टर श्री दुबे द्वारा कृषि स्वास्थ्य शिक्षा खाद्य सहकारिता पंचायत पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों की गतिविधियों की समीक्षा की गई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे