युवक की हत्या प्रेमप्रसंग के चलते हुई मौत,बीती रात युवक प्रेमिका से मिलने गया,परिजनों ने रात में दबोचा,पीट पीट कर हत्या की
Sudhir sharma Prakhar news views express
मिहोना थाना क्षेत्र के लेन के पुरा गाँव में युवक की हत्या
प्रेमप्रसंग के चलते हुई मौत,बीती रात युवक प्रेमिका से मिलने गया,परिजनों ने रात में दबोचा,पीट पीट कर हत्या की
मिहोना थाना क्षेत्र के लेनका पुरा गाँव मे बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई,जानकारी के अनुसार लेन का पुरा गाँव मे मृतक युवक जीतेन्द्र बघेल उर्फ जीतू उम्र 27 वर्ष निवासी साकेत नगर लहार का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था,मृतक की उंक्त गाँव मे रिस्तेदारी भी थी,युवक घर से बर्थडे में शामिल होने की कहकर रात्रि के 9:00 बजे निकला था,लेकिन सुबह उसकी लेन का पुरा गाँव मे लाश मिली,पुलिस जांच में जुटी है,मृतक के परिजनों ने शाम चार बजे तक युवक का दाह संस्कार नही किया है,परिजनों द्वारा एफआईआर करने की मांग की जा रही है*