जिले में आगामी त्यौहारों के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश कलेक्टर दुबे


 
अरूण कुमार शेंडे 

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय वीडियो कॉफ्रेंस सह बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा आगामी त्यौहार के परम्परागत रूप से शांतिपूर्ण और गरिमामय आयोजन सहित शांति और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उन्होंने गैरतगंज सिलवानी बेगमगंज बरेली सहित अन्य अनुभागों के एसडीएम जनपद सीईओ सीएमओ तथा एसडीओपी से गणेशोत्सव सहित अन्य पर्वो के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए कलेक्टर दुबे ने अधिकारियों को नदी तालाबों के किनारे घाटों पर विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था बेरिकेट्स गोताखोर साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने क्षेत्रवार स्थापित होने वाली झांकियों की संख्या तथा स्थापना स्थल के संबंध में जानकारी लेते हुए राजस्व और पुलिस अधिकारियों को झांकियों पण्डालों का निरीक्षण करने के लिए कहा बैठक में कलेक्टर दुबे ने जिले में गौ पेट्रोलिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी भी सड़कों पर पशु बैठ रहे हैं जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में गौ पेट्रोलिंग का मूवमेंट बढ़ाएं साथ ही सड़कों पर बैठने वाले पशुओं को नजदी की गौशालाओं में भिजवाएं इसके अलावा जानवरों के गले में रेडियम पट्टी तथा सीगों पर रेडियम लगाए जाने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए गए कलेक्टर दुबे द्वारा प्रधानमंत्री जनमन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में भी विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे द्वारा वीसी के माध्यम से एसडीओपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में सतत् पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए साथ ही डीजे संचालकों की बैठक लेकर ध्वनि विस्तार यंत्रों के उपयोग संबंधी नियमों का पालन कराने सहित अन्य दिशा निर्देश देने के लिए कहा उन्होंने विसर्जन स्थलों पर सावधानी बरतने संबंधी फ्लैक्स लगाने बेरिकेड्स लगाने सहित सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा भी गौ पेट्रोलिंग तथा प्रधानमंत्री जनमन योजना के क्रियान्वयन संबंधी दिशा निर्देश दिए गए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार एएसपी श्री कमलेश कुमार एसडीएम श्री मुकेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही वीसी के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम जनपद सीईओ तहसीलदार सीएमओ एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल