महाबोधि संघनायक थैरो ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट कर सांची आने का दिया न्योता
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची के जापान स्थित श्री लंका महाबोधि सोसायटी के संघनायक पूज्य वानगल उपतिस्स नायक थैरो ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर उन्हें सांची आने का न्योता दिया इस अवसर पर महाबोधि सोसायटी श्री लंका सेंटर सांची के प्रभारी पूज्य विमलतिस्स नायक थैरो भी उपस्थित थे जानकारी के अनुसार शनिवार शाम जापान स्थित श्री लंका महाबोधि सोसायटी के संघनायक पूज्य वानगल उपतिस्स नायक थैरो एवं सांची महाबोधि सोसायटी प्रभारी पूज्य विमलतिस्स नायक थैरो ने दिल्ली मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की एवं भगवान बुद्ध के परम शिष्य सारिपुत्र महामोदग्लायन की पवित्र अस्थियों को थाइलैंड से पुनः भारत लाकर सांची स्थित बौद्ध मंदिर में सुरक्षित रखवाने के लिए धन्यवाद दियातथा सांची मे नवं माह मे आयोजित होने वाले वार्षिक आयोजन एवं धातु पूजा कार्यक्रम मे शामिल होने आमंत्रित किया इस अवसर पर श्री थैरो ने सांची मे महाबोधि सोसायटी द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी एवं अन्य विषय पर भी चर्चा की गई प्रधानमंत्री श्री मोदी से श्री थैरो की आधा घंटे मुलाकात हुई इस अवसर पर उपस्थित सांची महाबोधि सोसायटी प्रभारी विमलतिस्स नायक थैरो ने महाबोधि सोसायटी द्वारा की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया