सिंगरौली में आदिवासी किसान की हत्या पर सीएम डॉ. यादव सख्त, बोले- प्रदेश में कानून का राज हैं

 


खनिज संपदा से भरपूर मध्य प्रदेश में खनिज माफिया (Mining Mafia) के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि जो भी खनन में बाधा उत्पन्न करता है, उन पर जानलेवा हमला होता है या हत्या (Murder) कर दी जाती है. ऐसे अनगिनत मामलें सामने आ चुके है. ताजा मामला दिल दहलाने वाला है, जो प्रदेश की उर्जाधानी व काले हीरे की खान इलाके यानी सिंगरौली (Singrauli) से सामने आया है, जहां पर एक आदिवासी (Tribal) किसान (Farmer) पर रेत माफियाओं (Sand Mafia) ने हमला कर पहले उसे पीटा, इसके बाद ट्रैक्टर चढ़ा दिया, इससे बुरी तरह घायल किसान की मौत हो गई. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी नेता ने आदिवासी युवक को ट्रैक्टर से कुचला इसस उसकी मौत हुई है. इस मामले में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने जांच के आदेश दिए हैं जबकि सिंगरौली के एसपी (Superintendent of Police, District Singrauli) ने आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया है.

सिंगरौली में बरका चौकी क्षेत्र के गन्नई गांव की है. मृतक की पहचान 46 वर्षीय इंद्रपाल अगरिया के रूप में हुई है. गन्नई गांव में रहने वाले गरीब आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया पर रविवार देर रात रेत माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसको भर्ती कराया गया, जहां किसान ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि रेत माफिया पटरी नदी से रेत उत्खनन कर अपना ट्रैक्टर इंद्रपाल के खेत से निकालना चाहते थे, लेकिन किसान उन्हें वहां से निकलने की अनुमति नहीं दे रहा था. इसी बात को लेकर पहले दोनों में विवाद शुरू हुआ फिर रेत माफिया ने ने किसान पर ट्रैक्टर चढ़ाते हुए वहां से निकल गया

कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस मामले में मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक कि राजनीति में सियासी भूचाल आ गया, कांग्रेस व अन्य दल बीजेपी पर हमलावर हो गए. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस ने हमलावर रेत माफिया को बीजेपी विधायक का करीबी होने की आशंका जताते हुए एक्स पर लिखा लगता है मप्र में बीजेपी और उसके नेता दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों पर अत्याचार की मुहिम पर है. लगातार बढ़ती घटनाओं के क्रम में अब सिंगरौली में अवैध खनन का विरोध करने पर बीजेपी नेता ने आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया को ट्रैक्टर से रौंद डाला.

CM ने दिए जांच के आदेश

इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि सिंगरौली जिले अंतर्गत एक गांव में निवासरत आदिवासी किसान भाई की ट्रैक्टर से हत्या करने का मामला सामने आया है जो बेहद दुःखद और गंभीर है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत जांच के आदेश दिए थे और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए है. मध्यप्रदेश में कानून का राज है और इस तरह के अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी.

वहीं एसपी ऑफिस की तरफ से कहा गया है कि आशीष वैश्य, लाले कोल एवं अन्य के विरूध्द धारा103(1)191(2) बीएनएस एवं 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु 10000 रू का इनाम घोषित कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना कर दी गई है. शासन द्वारा अंतिम संस्कार के लिये राशि स्वीकृत की गई है.

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल