आम नागरिक चिकित्सक को भगवान मानता है इसलिए चिकित्सक भी अपने कार्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करे । प्रभारी मंत्री


 सुनील शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस

          उरई । प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), होमगार्ड विभाग एवं नागरिक सुरक्षा उ०प्र० श्री धर्मवीर प्रजापति जी ने राजकीय मेडिकल कालेज उरई का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री जी ने इमरजेंसी व इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, आयुष्मान भारत योजना केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मरीजों को उपचार हेतु इधर-उधर भटकना न पड़े इसके लिए ओपीडी के मेंन गेट पर हेल्प डेस्क बनाया जाए जिससे मरीज को किस डॉक्टर या जांच हेतु किधर जाना है इसकी जानकारी रहे जिससे मरीज व उनके साथ आए तीमारदारों को भटकना नहीं पड़ेगा। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री जी ने ओ०पी०डी० परिसर में उपचार हेतु आये मरीजों एवं वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और चिकित्सको द्वारा दी जा रही दवाओं और उपचार के बारे में जानकारी की जिस पर मरीजों ने चिकित्सालय में दी जा रही सुविधाओं पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की। प्रभारी मंत्री जी के द्वारा चिकित्सालय के अन्तर्गत स्थापित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा जन औषधि केन्द्र में दवाईयों की उपलब्धता पर्याप्त पाई गई। प्रभारी मंत्री जी ने निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजो को दी जाने वाली हर सुविधाओं प्रदान की जाए साथ ही चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों को मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार किया जाए।उसके बाद शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय मेडिकल के ऑडिटोरियम में प्रभारी मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि चिकित्सक व नर्स सेवाभाव के साथ अपने कार्य का निर्वहन करें क्योकि आम आदमी चिकित्सक को भगवान का दर्जा देता है, इसलिए आप सभी अपने कार्य करते समय मानवसेवा का भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि मानवसेवा हर किसी को नही मिलती है। उन्होंने कहा कि बेटी जब जन्म लेती है और वह धीरे-धीरे बड़ी होती है वही से उसका त्याग शुरू हो जाता है। आजकल एक भावना बन गई है कि हमारे घर बस लड़के हो लेकिन अगर देखा जाए तो यह भावना सही नही है। अगर हम सभी की यही भावना हो जाये तो फिर बेटियां किसके घर मे होगी और उन बेटो के लिए बेटियां कहाँ से आएगी और जब बेटियां होगी तो आगे की संतति नही चलेगी इसलिए बेटियां हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, राजकीय मेडिकल प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, सीएमएस डॉ प्रशांत निरंजन सहित सम्बंधित अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल