ऑटो एवं मोबाइल लूट का पर्दाफाश, एसपी के निर्देशन में पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है


 अरुण कुमार शेंडे 

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

रायसेन पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा टीम को 5000/- रुपए इनाम की घोषणा की की गई थी जिस पर ऑटो एवं मोबाइल लूट का पर्दाफाश हुआ है ऑटो एवं मोबाइल लूट के आरोपी पुलिस गिरफ्त मे थाना सांची दिनांक 28.08.2024 को फरियादी शिवकुमार यादव पिता बलवीर यादव उम्र 21 वर्ष नि. विदिशा को कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा विदिशा रेल्वे स्टेशन से सांची चलने का कहकर उसकी आटो से आवे थे जिसे सांची कलारी के आगे चाकू की नोक पर मोबाइल फोन एवं उसका आटो लूटकर आटो में बांध कर ले गये और बालमपुर घाटी में छोड दिया जिस संबंध में फरियादी द्वारा थाना सुखी सेवनिया में रिपोर्ट करने पर थाना सुखी सेवनिया जिला भोपाल पुलिस द्वारा 00/2024 धारा 309(4) BNS का पंजीबद्ध कर असल कायमी हेतु थाना सांची स्थानांगतण की गई जिस पर थाना सांची में अपराध धारा 309 (4) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया

निर्देशन/पुलिस कार्यवाहीः-प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे द्वारा प्रकरण का तत्काल खुलासा करने हेतु SDOP रायसेन प्रतिभा शर्मा के मार्ग दर्शन मे विशेष टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं सीसीटीव्ही कैमरो की मदद से आरोपी 1. मनोज उर्फ आर्यन अग्रवाल नि. श्री राम नगर इंदौर 2. गोलू उर्फ मनीष शिवरे निवासी श्री राम नगर इंदौर 3. अजय कपारिया नि. स्मृति नगर इंदौर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया लूटे गये माल के संबंध में पूछताछ कर बरामद किया गया एवं प्रकरण के एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है अपराध मे जप्त आरोपियो से आटो मेक्सीमा कीमती 3 लाख रूपये एवं वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 5000 रूपये कुल कीमती 30,5000 रूपये

सराहनीय योगदान निरीक्षक मानसिंह चौधरी सउनि राजेश बढगूजर सउनि सुरेन्द्र सिंह सायवर सेल रायेसन प्र.आर. 578 प्रशान्त प्र. आर. 602 सुरेश गोहे सैनिक 110 ब्रजेश शर्मा सैनिक 72 देवेन्द्र ठाकुर पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा टीम को 5000/- रुपए इनाम की घोषणा की है

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल