अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू ने दिखाई दरियादिली, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
अरूण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची नगर में प्रभारी तहसीलदार नियति साहू की दरिया दिली देखने को मिली तेज बारिश में एक बाइक सवार अपनी पत्नी एवं बच्चों को साथ जा रहे थे कि आमखेड़ा के निकट बाइक सिलिप होने से वह गिर पड़े तथा बच्चे पत्नी को भी चोट आई तभी वहां से आ रही अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू ने देखते ही दरिया दिली दिखाई तथा अपने वाहन को रुकवाया एवं पत्नी पति तथा बच्चे को अपने वाहन मे बिठाया एवं अस्पताल पहुंचाया इतना ही नहीं उन्होंने अस्पताल में डाक्टरो को उचित उपचार करने के निर्देश भी दिये तथा वह तब तक अस्पताल में ही रुकी जब तक उनका उपचार नही हुआ इस मामले मे लोग अतिरिक्त तहसीलदार की इस दरिया दिली की खूब प्रशंसा करते दिखाई दिये
Comments