पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने मोहन यादव को याद दिलाया 6 साल पुराना पत्र,गेस्ट टीचर्स को नियमित करने की मांग की

 


अतिथि शिक्षक नियमितीकरण को लेकर एक बार फिर आंदोलन की राह पर आ गए हैं। दिग्विजय ने सीएम मोहन यादव का 6 साल पूराना अतिथि शिक्षकों के पक्ष में उस समय के सीएम को लिखे पत्र को पोस्ट किया है।,

जब आप विधायक थे तो अतिथि शिक्षकों के पक्ष में cm को लिखते थे पत्र 

दिग्विजय सिंह ने डॉ एक लेटर को शेयर करते हुए लिखा कि डॉ. मोहन यादव जब आप विधायक थे, तब आप अतिथि शिक्षकों के पक्ष में सीएम को पत्र लिखते थे। अब प्रभु कृपा से आप खुद सीएम है, तो अतिथि शिक्षकों का अनुभव व योग्यता के आधार पर नियमित करने की कृपा करें।

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी करने वाले अतिथि शिक्षक नियमितीकरण को लेकर एक बार फिर आंदोलन की राह पर आ गए हैं। दरअसल अतिथि शिक्षक लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे। पिछले साल 3 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अतिथि शिक्षक पंचायत में अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण का ऐलान किया था। वादा पूरा नहीं होने पर सोमवार को अतिथि शिक्षक मप्र में रैलियां निकाल रहे हैं। वहीं, 5 सितंबर को भोपाल में करीब 70 हजार अतिथि शिक्षक तिरंगा यात्रा निकालेंगे। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 6 साल पहले अतिथि शिक्षकों के समर्थन में तत्कालीन मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र एक्स पर शेयर करते हुए गेस्ट टीचर्स को नियमित करने की मांग की है।

वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 15 मार्च 2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र में लिखा था कि अतिथि शिक्षक संगठन समिति जिला उज्जैन मप्र. द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया है कि प्रदेश में वर्तमान में कार्यरत अतिथि शिक्षक 8 से 10 वर्षों से निरंतर पूर्ण निष्ठा से अध्यापन एवं अन्य अनुषांगिक कार्य कर रहे हैं। वर्ग-1 अतिथि शिक्षकों को 4500 रुपए वर्ग-2 अतिथि शिक्षकों को 3500 रुपए और वर्ग-3 को 2200 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है, जो कि दैनिक मजदूरी की तुलना में भी कम है। इनकी लम्बी सेवा अवधि एवं इन्हें संविदा शिक्षक बनाए जाने की कार्यवाही अपेक्षित है। संघ द्वारा मुझे इस संबंध में जो ज्ञापन दिया गया है, वह पत्र के साथ प्रेषित कर रहा हूं। कृपया ज्ञापित तथ्यों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर अतिथि शिक्षकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए मांगों के निराकरण हेतु यथावश्यक निर्देश प्रसारित करने का अनुरोध करता हूं।

प्रदेश के सभी जिलों में रैली निकालकर सरकार को वचन दिलाया याद

अतिथि शिक्षक महासंघ के बैनर तले प्रदेश के समस्त जिलों में रैली निकालकर सरकार को पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा याद दिलाया । संगठन के पदाधिकारियों का कहना है मुख्यमंत्री बदले हैं सर नहीं बदली, हर हाल में घोषणा के आदेश जारी करें । महासंघ के पदाधिकारी लगातार पूरे प्रदेश में बैठकों का आयोजन कर संख्याबल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। पदाधिकारियों ने सरकार चेतवानी दी है कि यदि शीघ्र आदेश जारी नहीं हुए तो 5 सितंबर को रोशन पुरा चौराहे भोपाल से रैली निकालकर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देंगे। जिसमें प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक शामिल होंगे ।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल