सिटी बस में गुंडागर्दी ड्राइवर को लात-घूसों से पीटा ,FIR दर्ज, बदमाशों की तलाश जारी
भोपाल के 11 मिल इलाके में एक चलती सिटी बस में दो युवकों ने गुंडागर्दी की। फिल्मी स्टाइल में वे बस में चढ़े और ड्राइवर को लात-घूंसों से पीटने लगे। इससे ड्राइवर को गंभीर चोंट आई हैं। युवकों ने ड्राइवर को बचाने आए यात्रियों को भी धमकाया। इससे उनमें दहशत फैल गई। वे इतने डर गए कि बसों से उतरकर भागने लगे। पूरी घटना बस में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो करीब डेढ़ मिनट का है।
घटना मंगलवार दोपहर 1.45 बजे की है। सिटी बस नंबर- एमपी 04 पीए 4424 सीहोर नाका से मंडीदीप जा रही थी। तभी प्राइवेट बस के दो कर्मचारी सिटी बस में चढ़ गए। अंदर पहुंचते ही उन्होंने ड्राइवर विवेक उधावनी को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।
7 महीने पहले चलने लगी थी 45 बसें
करीब एक साल पहले हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम की सीमा के बाहर 25 किलोमीटर के दायरे में आ रहे भोपाल से मंडीदीप और बिलकिसगंज के लिए बसों का संचालन बीसीएलएल ने बंद कर दिया था। आठ महीने पहले मंडीदीप के लिए सेवा फिर से शुरू कर दी गई।
दो में से एक बस ऑपरेटर ने 25 जनवरी और दूसरे ने 26 जनवरी को बसों का संचालन शुरू किया। इसके बाद इस रूट पर कुल 45 बसें दौड़ने लगी। इस रूट पर हर रोज 20 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं।
हर महीने सामने आते हैं मारपीट के मामले
प्राइवेट बस संचालक अपनी बसों में अधिक से अधिक सवारियां बैठाना चाहते हैं। इसके चलते कई बार सिटी बस के ड्राइवर और कंडक्टर से विवाद किया जाता है। हर महीने इस तरह के मामले सामने आते हैं। मंगलवार को जिस सिटी बस के ड्राइवर विवेक के साथ लात-घूंसों से मारपीट की गई।
उसने बताया कि प्राइवेट बस के कर्मचारी अक्सर धमकी देते हैं कि एक किमी आगे-पीछे न रहे। सवारी हम ही बैठाएंगे। मंडीदीप से भोपाल में ही सवारी बैठाए। रास्ते में कहीं भी सवारी को न बैठाया जाए।
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) से अधिकृत इस मिडी बस की सवारी (मार्ग संख्या TR-4) करने वाले लोग इस घटना के बाद से दहशत में आ गए। यात्रियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। इस मामले को लेकर मिसरोद थाने में FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
Comments