पति-पत्नी ने खाया जहर, VIDEO बनाकर दोस्त को भेजा: दो दिन पहले पिता ने जहर खाकर की आत्महत्या


 आगर-मालवा. मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में पारिवारिक विवाद के चलते पति और गर्भवती पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. इसके 2 दिन पहले मृतक युवक के पिता ने भी जहर खाकर मौत को गले लगा लिया था. पति-पत्नी ने जहर खाने से पहले वीडियो बनाया और अपने दोस्तों को शेयर कर दिया. उन्होंने आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है और किसी को परेशान नहीं करने की बात कही है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के नलखेड़ा के वार्ड 14 के रहने वाले संतोष गोस्वामी की गर्भवती बहू रानी गोस्वामी ने कुछ दिन पहले नलखेड़ा थाने में सास, ससुर और ननंद पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. इसके बाद ससुर संतोष ने जहर खा लिया था. फिर आगर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

परिवार इस घटना का जिम्मेदार बेटे गोपाल और बहू रानी को बताने लगे. इससे परेशान होकर गोपाल और रानी ने भी जहर खा लिया. गोपाल के दोस्तों के मुताबिक दोनो ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर उनके मोबाइल पर सेंड किया था. इसके बाद वीडियो में बताई जगह पर लोग उन्हें ढूंढते हुए पहुंचे. उज्जैन रोड पर कृषि विज्ञान केंद्र के नजदीक सुनसान जगह पर दोनों गंभीर हालत में मिले. फिर दोनों को आगर जिला अस्पताल लाया गया. तब तक गोपाल की मौत हो चुकी थी. फिर उसकी पत्नी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जान देने से पहले बनाया वीडियो

मौत से पहले बनाए गए वीडियो में गोपाल ने बताया कि इससे पहले वह पचोर में रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने गया था. लेकिन उसके दोस्त उसे ढूंढ कर वापस लाए. वह अपने पिता के तीसरे में जाना चाहता था लेकिन हिम्मत नहीं हुई क्योंकि उन्हें कोई वहां आने नहीं दे रहा था. उन्होंने सबको फोन लगाकर आने के लिए पूछा था लेकिन कोई उन्हें एक्सेप्ट नहीं कर रहा था.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल