राजा रघुवंशी हत्याकांड में डीजीपी बोलीं- मुझे यह भरोसा करना बहुत मुश्किल- जांच लव ट्राएंगल तक सीमित नहीं

सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि राजा की पत्नी सोनम, राज सिंह कुशवाह, आकाश राजपूत, विकास सिंह चौहान और आनंद कुर्मी समेत गिरफ्तार सभी पांच लोगों से अभी भी पूछताछ की जा रही है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में डीजीपी बोलीं- मुझे यह भरोसा करना बहुत मुश्किल- जांच लव ट्राएंगल तक सीमित नहीं

शिलॉन्ग पुलिस मंगलवार सुबह राजा रघुवंशी मर्डर केस के आरोपियों को लेकर सोहरा पहुंची। सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पर हत्याकांड का रीक्रिएशन किया। यहां फोरेंसिक डिपार्टमेंट और SDRF की टीमें भी मौजूद रहीं।

मेघालय की DGP इदाशीशा नोंग्रांग ने कहा- जांच अधिकारी हत्या का कारण केवल लव ट्राएंगल ही नहीं मान रहे हैं। यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिनों के भीतर ही सोनम अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पैदा कर ले। हम इस हत्या के सभी संभावित एंगल की जांच कर रहे हैं। हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं।

DGP नोंग्रांग ने बताया कि सोनम ने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। SIT ने असम और कुछ अन्य राज्यों की पुलिस से सहायता मांगी है, जहां आरोपी हत्या करने से पहले और बाद में रहे हैं।

राजा की हत्या से पहले के दो वीडियो इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय के सोहरा में हत्या से पहले के दो वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो में सोनम आगे चलती दिख रही है, जबकि राजा उसके पीछे है।

सभी एंगल से जांच की जा रही

उन्होंने कहा कि सभी एंगल से जांच की जा रही है। डीजीपी ने कहा, ‘जांच जारी है, बहुत से ढीले सिरे जोड़े जा रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि जांच पूरी तरह से पुख्ता हो और हमारे पास एक बहुत ही ठोस मामला हो। हमारे पास सबूत हैं और हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि मामले में तय समय के अंदर चार्जशीट दाखिल की जाए।’

दूसरे वीडियो में तीन अन्य लोग ट्रैकिंग करते नजर आ रहे हैं। दावा है कि ये तीनों राजा की हत्या के आरोपी विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत हैं। इनमें से विशाल का चेहरा साफ नजर आ रहा है जबकि आनंद और आकाश अपना मुंह छिपाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

ये दोनों ही वीडियो फोटोग्राफर देव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं। देव का पूरा नाम देवेंदर सिंह है। वे हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं। फेसबुक पर इसी नाम से आईडी है।