Posts

Featured Post

चुनाव में लगे अधिकारी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की मौके पर जाकर करें जांच । जिला निर्वाचन अधिकारी

Image
 सुनील शर्मा  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस        उरई । जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु वर्चुअल बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पूर्व सभी मतदान केन्द्रो पर मूलभूत सुविधाएं के साथ सभी तैयारियां पूर्ण रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी व एसडीओ को निर्देशित किया कि समस्त मतदान केन्द्रों पर भ्रमण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि केन्द्रों पर विद्युत आपूर्ति , शौचालय, प्रकाश, फर्नीचर, पेयजल, रैंप व साफ सफाई सहित समस्त बुनियादी सुविधाओं की जांच कर लें, साथ ही सुरक्षा बलों की ठहरने के स्थलों पर भी 24 घंटे विद्युत आपूर्ति एवं जलापूर्ति के साथ साफ़ सफ़ाई की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रहे, कहीं पर भी किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यो के निमित्त अपने उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें।

दिव्यांग मतदाता बढ़-चढ़कर करेंगे मतदान तो हम क्यों न करें मतदान। दिव्यांग मतदाताओं में दिखा उत्साह निकाली मतदाता जागरूकता रैली।

Image
सुनील शर्मा  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस   जनपद जालौन, जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आज स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग जनों द्वारा मतदाता जागरूकता ट्राई साइकिल रैली को मतदाता प्रहलाद सिंह से हरी झंडी दिखावा कर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया।  रैली के दौरान दिव्यांग जनों ने मतदाता जागरूकता वाले विभिन्न स्लोगन लिखे पोस्टर और बैनर तख्तियां लिए हुए थे, जिसके माध्यम से मतदाताओं को 20 मई को मतदान हेतु प्रेरित किया। जनपद में विभिन्न जागरूकता संदेशों के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक कर रहे हैं। दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली में 20 मई को वोट डालने हेतु काफी उत्साह दिखा कि दिव्यांग मतदाता बढ़-चढ़कर करेंगे मतदान तो हम क्यों न करें मतदान। हाथों में तख्तियां लिखे स्लोगन सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, 20 मई दिन महान, जालौन करेगा मतदान, मत बढे मतदान बढे, जालौन की शान बढे, के स्लोगन के साथ मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर से अंबेडकर चौराहा, शहीद भगत सिंह चौराहा होते हुए टाउन हॉ

दशनाम गोस्वामी समाज शुजालपुर ने निकाला भव्य चल समरोह

Image
  विनोद सक्सेना  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस शुजालपुर ,,दशनाम गोस्वामी समाज ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए आचार साहिता के नियमो पालन करते हुए 12 मई को आदि गुरु शंकराचार्य की आरती कर 16 मई को भव्या चल समरोह राम मन्दिर से सुबह 9 बजे नगर के प्रमुख चौराहे रोकडीय हनुमान मंदिर टेंपो चौराहे पुलिस चुकी परशुराम चौराहे होते हुए दीपछाया चौराह होते हुए नीलकांटेस्वर महादेव मंदिर पर समापन हुई नगर में जगह जगह आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा की पूजा कर चल समरोह पर फूल बरसाए जगह जगह पानी और ठंडे जूस की व्यवस्था की गई परशुराम सेना ने आरती कर भव्या स्वागत किया नीलकांटेस्वर महादेव मंदिर पर समापन के दौरान भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई कार्यक्रम में 500 से अधिक दूर दूर से सामाजिक महिला पुरुष सामिल हुए मुख्य अतिथि के रूप में निलेशानंद महाराज गौरीशंकर महाराज देवगिरि महाराज गोकुल गिरि महाराज रहे मंच संचालन निलेशानंद गिरी महाराज ने किया आभार दशनाम गोस्वामी समाज शुजालपुर ने माना.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी मुखाग्नि, राजमाता माधवी राजे पंचतत्व में विलीन

Image
  ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और राजमाता माधवी राजे का सिंधिया राजसी परंपरा से अंतिम संस्कार किया गया। बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां माधवी राजे को मुखाग्नि दी। इससे पहले मंत्रोच्चार के बीच धार्मिक कर्मकांड संपन्न कराए गए। ग्वालियर में सिंधिया छत्री पर राजमाता माधवी राजे को अंतिम विदाई देने के लिए कई वीवीआईपी और आम लोग भी पहुंचे। लोगों ने नम आंखों से राजमाता को अंतिम विदाई दी। इससे पहले रानी महल से पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के बाद अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें कई वीवीआईपी के साथ ही आमजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं। बता दें कि गुरुवार सुबह उनकी पार्थिव देह दिल्ली से ग्वालियर लाई गई। यहां रानी महल में लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए। पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बुधवार को दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस माधवी राजे सिंधिया (76) का बुधवार को निधन हो गया था। वे लंबे समय से बीमार थी और दिल्ली के एम्स में भर्ती थी। सिंधिया राजघराने के रिश्तेदारों ने दी श्रद्धांजलि

बुधनी स्थपित प्रतिमा हटाने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज से मिलने भोपाल पहुंची महिलाएं....

Image
राजेश ठाकुर  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस   भोपाल: शासकीय भूमि से स्थापित प्रतिमा हटाने के मामले में आज बुधनी के वार्ड नं 7 की महिलाएं बड़ी संख्या में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र देकर प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही पर नाराजगी जताई ओर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को महिलाओं ने उक्त भूमि पर पुनः प्रतिमा स्थापित करने की बात कही है। क्या है मामला ... बुधनी में वार्ड क्रमांक 07 हाल ही में काफी लंबे समय रिक्त पड़ी शासकीय भूमि पर वार्ड वासियों ने शिवलिंग स्थापित किया था, जिसको कल प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर शिवलिंग को हटाया और जेसीबी मशीन से चबूतरे को तोड़ गया। जिससे वार्ड वासियों में भारी आक्रोश है और प्रशासन की इस कार्यवाही की घोर निन्दा की है। प्राप्त जानकारी अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 07 में काफी लंबे समय से रिक्त पड़ी शासकीय भूमि पर मन्दिर बनाने के लिए भूमि की मांग की जा रही थी।    जिसको लेकर वार्ड वासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मन्दिर निर्माण के लिए भूमि की मांग भी उठाई थी। हा

बैलगाड़ी यात्रा निकालकर मतदान के लिए किया जागरूक

Image
सुनील शर्मा  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस    उरई। स्वीप के तहत बैलगाड़ी यात्रा के अनोखे अभियान के जरिये 20 मई को यहां होने जा रहे लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया। जिला प्रशासन और परमार्थ समाज सेवी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए इस कार्यक्रम ने पूरे शहर में लोगों को आकर्षित किया लम्बे अरसे बाद एक साथ दर्जानो बैलगाड़ियां देख कर मतदातों में उत्सुकता देखने को मिली। जिले के ग्रामीण अंचलों से आयीं लगभग एक दर्जन सजीधजी और मतदान के लिए प्रेरित करने वाले नारे लिखे बैनर लगाये इन बैलगाड़ियों को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मेडिकल कालेज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मतदाता जागरूकता रैली में महिला जल अधिकार परियोजना से जुडी जल सहेलियां भी पानी को बचाना है-वोट डालने जाना है, चूल्हा तभी जलाउंगी जब वोट डालकर आउगी, पहले मतदान करें फिर जलपान करें, 20 मई दिन महान, जालौन करेगा शत प्रतिशत मतदान आदि नारे लगाते हुए शामिल हुई। उत्साहवर्धन के लिए स्वंय जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित व जिला कृषि अ

अतिथि विद्वानों की नियुक्तियों में गड़बड़ियां : अपने ही नियमों को उच्च शिक्षा विभाग ने दिखाया ठेंगा, काबिलों के हक पर मौज कर रहे हैं नाकाबिल अतिथि विद्वान

Image
  प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पिछले समय भर्ती किए गए अतिथि विद्वानों की चयन प्रक्रिया में विभाग ने अपने ही नियमों का पालन नहीं किया है। इस संबंध में जारी की गई चयन सूची में विभाग ने प्रमाणिक शिकायतों को दरकिनार करते हुए स्वयं ही नियमो की अनदेखी कर काबिलों के हक पर नाकाबिल अतिथि विद्वानो को मौज करने का मौका दे दिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के महाविद्यालयों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति में संबंधित विषय में पी- एचडी/ नेट /स्लेट/ सेट को अनिवार्य योग्यता में शामिल किया गया है। लेकिन पिछले समय हुई भर्ती प्रक्रिया में विभाग ने अपने ही नियमों को ठेंगा दिखाकर काबिलों का हक मार दिया है। इस संबंध में एक मामला सागर के आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज का सामने आया है जिसमें सोशलॉजी से पीएचडी धारक आवेदक को स्पोर्ट्स में अतिथि विद्वान के रूप में नियम विरुद्ध रूप से नियुक्ति दे दी गई है। इस गड़बड़ी पर पर्दा डालने में महाविद्यालय प्रशासन से लेकर स्थानीय एडी कार्यालय और उच्च शिक्षा विभाग का भोपाल संचनालय भी लिप्त नज़र आ रहा है। इस मामले को लेकर की गई शिकायतों पर जांच के बाद फाइल क